डोमिनिका में शुक्रवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को पारी घोषित करने से कुछ देर पहले गुस्से में देखा गया और उन्हें डेब्यू मैच खेल रहे इशान किशन को कुछ इशारा करते देखा गया। आक्रामक बल्लेबाजी के लिए मशहूर इशान किशन काफी डिफेंसिव बल्लेबाजी कर रहे थे। उन्होंने 19 गेंदों तक खाता नहीं खोला। रोहित शर्मा इससे गुस्सा हो गए और ड्रेसिंग रूम कुछ इशारा किया। फिर किशन ने लेग साइड में शॉट खेलकर खाता खोला। इस सिंगल के बाद कप्तान ने पारी घोषणा कर दी।
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले मैच में जीत के बाद रोहित शर्मा ने बताया कि उन्होंने इशान किशन को इशारा करके क्या कहा था। रोहित ने बताया, “मैं बस उन्हें बता रहा था कि पारी घोषित करने से पहले हमारे पास एक ओवर है। मैं चाहता था कि इशान निशान खाता खोल लें। मैं उनसे कहना चाहता था कि वह अपना खाता खोल लें और फिर हम पारी की घोषणा करें। मैंने देखा है कि वह बल्लेबाजी के लिए उत्सुक थे। यह उनके लिए निराशाजनक हो सकता था।”
रोहित ने यशस्वी जायसवाल की तारीफ की
रोहित ने यशस्वी जायसवाल की 171 रन की मैच जिताऊ पारी के बाद उनकी भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, “उनके पास प्रतिभा है। पहले ही दिखा चुके हैं कि वह तैयार हैं। उन्होंने समझदारी से बल्लेबाजी की। उनके स्वभाव के बारे में भी पता चला। किसी भी स्थिति में वह घबरा नहीं रहे थे।”
टीम इंडिया ने 2 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई
भारत ने वेस्टइंडीज को तीसरे ही दिन पारी और 141 रनों से हरा दिया। रविचंद्रन अश्विन ने दूसरी पारी में सात विकेट लिए और मैच में कुल 12 विकेट हासिल किए। टीम इंडिया ने 2 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। दूसरा टेस्ट मैच 20 जुलाई से पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जाएगा। इस जीत के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकल 2023-25 की रैंकिंग में टीम इंडिया शीर्ष पर पहुंच गई है।