भारतीय क्रिकेट टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में 5 विकेट से जीत दर्ज की। इस मैच में रोहित शर्मा बल्लेबाजी के लिए 7वें नंबर पर आए और 19 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से नाबाद 12 रन बनाते हुए टीम को जीत दिला दी।
रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में लंबे अरसे के बाद इस क्रम पर बल्लेबाजी के लिए उतरे थे। हालांकि इस मैच में उन्होंने खुद को काफी नीचे इस वजह से मौका दिया क्योंकि वो चाहते थे कि जीत के लिए मिले 115 रन के आसान टारगेट को अन्य बल्लेबाज हासिल करें, लेकिन ऐसा नहीं हो सका और भारतीय टीम ने 5 विकेट गंवा दिए और उन्हें मैदान पर उतरना ही पड़ा। रोहित ने अपनी पारी में 2 चौकों की मदद से वनडे क्रिकेट में 900 चौके का आंकड़ा पार कर लिया।
रोहित ने वनडे में पार किया 900 चौकों का आंकड़ा
रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में अपने चौकों की संख्या को 900 के पार पहुंचा दिया। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच में दो चौके लगाकर यह उपलब्धि अपने नाम कर ली। रोहित शर्मा भारत की तरफ से वनडे में सबसे ज्यादा चौके लगाने के मामले में 7वें नंबर पर हैं। उन्होंने 244वें वनडे मैच में यह कामयाबी अपने नाम की। रोहित शर्मा के पास युवराज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ने का शानदार मौका है। अगर वो वेस्टइंडीज के खिलाफ दो वनडे मैचों में 7 चौके और लगा लेते हैं तो वो युवराज सिंह से आगे निकल आएंगे और वनडे में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा चौके लगाने के मामले में छठे नंबर पर आ जाएंगे। युवराज सिंह ने वनडे में कुल 908 चौके लगाए थे।
भारत की तरफ से वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा चौके लगाने के मामले में पहले नंबर पर सचिन तेंदुलकर थे जिन्होंने 463 मैचों में 2016 चौके लगाए थे जबकि दूसरे स्थान पर विराट कोहली हैं जिन्होंने 275 मैचों में 1211 चौके लगाए हैं। इस मामले में वीरेंद्र सहवाग तीसरे नंबर पर हैं जिन्होंने 251 मैचों में 1132 चौके जड़े थे। इस लिस्ट में चौथे नंबर पर पूर्व कप्तान सौरव गांगुली हैं जिन्होंने 311 मैचों में 1122 चौके लगाए थे जबकि राहुल द्रविड़ 950 चौकों के साथ पांचवें स्थान पर हैं।
भारत की तरफ से वनडे में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले टॉप 7 बल्लेबाज
सचिन तेंदुलकर- 463 मैच- 2016 चौके
विराट कोहली- 275 मैच- 1211 चौके
वीरेंद्र सहवाग- 251 मैच- 1132 चौके
सौरव गांगुली- 311 मैच- 1122 चौके
राहुल द्रविड़- 344 मैच- 950 चौके
युवराज सिंह- 304 मैच- 908 चौके
रोहित शर्मा- 244 मैच- 902 चौके