भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में अर्धशतक लगाया और अपने ओपनिंग पार्टनर यशस्वी जयसवाल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी करते हुए टीम को बेहद मजबूत शुरुआत दिलाई। अपनी इस अर्धशतकी पारी के बाद रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर भारतीय ओपनर बल्लेबाज बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज कर लिया और वीरेंद्र सहवाग व सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
सहवाग और गावस्कर से आगे निकले रोहित शर्मा
रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली पारी में 106 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की शुरुआत काफी जबरदस्त अंदाज में की। वहीं इस पारी के बाद उन्होंने टीम इंडिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज सुनील गावस्कर और वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।
रोहित शर्मा का इंटरनेशनल क्रिकेट में यह 102वां मौका था जब उन्होंने 50 प्लस की पारी खेली। वहीं इससे पहले भारत की तरफ से बतौर ओपनर बल्लेबाज सुनील गावस्कर और सहवाग ने 101 बार इंटरनेशनल क्रिकेट में 50 प्लस की पारी खेली थी। अब रोहित शर्मा इन दोनों के आगे निकल गए हैं।
भारत की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 50 प्लस की पारी खेलने के मामले में रोहित शर्मा दूसरे नंबर पर आ गए जबकि गावस्कर और सहवाग तीसरे नंबर पर संयुक्त रूप से आ गए। इस मामले में सचिन तेंदुलकर पहले नंबर पर हैं जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 120 बार 50 प्लस की पारी खेली थी। इस मैच में रोहित शर्मा खबर लिखे जाने तक 62 रन बनाकर नाबाद थे।
इंटरनेशनल मैचों में ओपनर के रूप में भारत के लिए सर्वाधिक 50+ स्कोर
सचिन तेंदुलकर – 120 बार
रोहित शर्मा – 102 बार
सुनील गावस्कर/वीरेंद्र सहवाग- 101 बार
भारत के लिए विदेशी धरती पर सर्वाधिक 50+ स्कोर
96 – सचिन तेंदुलकर
87-विराट कोहली
87 – राहुल द्रविड़
59 – रोहित शर्मा
59 – सौरव गांगुली