भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शतक लगाया और कैरेबियाई धरती पर यह उनका पहला टेस्ट शतक था। वेस्टइंडीज के खिलाफ यह उनका तीसरा टेस्ट शतक रहा जबकि यह उनके टेस्ट क्रिकेट करियर का 10वां शतक था। रोहित शर्मा के टेस्ट शतक का भारतीय टीम के साथ गहरा कनेक्शन है और उन्होंने जब-जब टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाया है हर बार टीम इंडिया को जीत मिली है। यानी उन्होंने अब तक टेस्ट में 10 शतक लगाए हैं और भारत को उन सभी मैचों में जीत मिली है इसके अलावा उन्होंने जब भी टेस्ट में भारत के लिए 75 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं टीम इंडिया को जीत मिली है। वेस्टइंडीज के खिलाफ भी टीम इंडिया को पारी और 141 रन से जीत मिली।

रोहित का टेस्ट शतक है भारत की जीत की गारंटी

अब इसे किस्मत कहें या टीम इंडिया का अच्छा प्रदर्शन, रोहित शर्मा ने जब भी अपने टेस्ट क्रिकेट करियर में शतक लगाया है टीम इंडिया को जीत मिली है। रोहित शर्मा के टेस्ट शतक की कहानी वेस्टइंडीज के खिलाफ ही शुरू हुई थी और उन्होंने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर की शुरुआत कैरेबियाई टीम के खिलाफ की थी। साल 2013 में दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान वेस्टइंडीज के खिलाफ रोहित शर्मा ने पहले टेस्ट मैच में 177 रन जबकि दूसरे टेस्ट मैच में नाबाद 111 रन की पारी खेली थी और दोनो मैचों में भारत को जीत मिली थी।

इसके बाद 2017 में उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने नाबाद 102 रन की पारी खेली थी और टीम इंडिया को जीत मिली थी। साल 2019 में विशाखापत्तनम में उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए मैच में पहली और दूसरी पारी में 176 और 127 रन की पारी खेली थी और इसमें भारत को जीत मिली थी। इसी साल उन्होंने फिर से प्रोटियाज के खिलाफ 212 रन बनाए थे और टीम जीती थी। इसके बाद साल 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ 161 रन, इसी सीरीज में फिर से 127 रन जबकि 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 120 रन की उन्होंने पारी खेली थी और भारत को जीत मिली थी। एक बार फिर से कैरेबियाई टीम के खिलाफ उन्होंने 103 रन की पारी खेली और भारत को जीत मिली।

जब भी रोहित शर्मा ने टेस्ट में 75 या उससे अधिक रन बनाए तो भारत का परिणाम

177 (जीता)
111* (जीता)
79 (जीता)
82 (जीता)
102* (जीता)
176 (जीता)
127 (जीता)
212 (जीता)
161 (जीता)
83 (जीता)
127 (जीता)
120 (जीता)
103 (जीता)