India vs West Indies 2nd test match: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 2 छक्के और 9 चौकों के दम पर 143 गेंदों का सामना करते हुए 80 रन की बेहतरीन पारी खेली। रोहित शर्मा ने अपनी इस पारी के बदौलत इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में एमएस धोनी, वीरेंद्र सहवाग और डेविड वॉर्नर तीनों को पीछे छोड़ दिया। इसके अलावा बतौर कप्तान उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 150 छक्के भी पूरे कर लिए।
रोहित शर्मा ने धोनी और सहवाग को पीछे छोड़ा
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में बतौर भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा पांचवें नंबर पर आ गए। रोहित शर्मा के नाम पर अब वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली 80 रन की पारी के बाद कुल 17,298 रन हो गए हैं। उन्होंने इस पारी के बाद एमएस धोनी और वीरेंद्र सहवाग दोनों को एक साथ पीछे छोड़ दिया। एमएस धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 17,266 रन बनाए थे तो वहीं सहवाग के नाम पर 17,253 रन थे। इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर भारतीय बल्लेबाज सबसे ज्यादा रन सचिन तेंदुलकर के नाम पर दर्ज है जिन्होंने 34,357 रन बनाए थे तो वहीं विराट कोहली दूसरे नंबर पर हैं जिन्होंने अब तक कुल 25,548 रन बनाए हैं।
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 7 भारतीय बल्लेबाज
34357 रन – सचिन तेंदुलकर
25548 रन -विराट कोहली
24208 रन – राहुल द्रविड़
18575 रन – सौरव गांगुली
17298 रन – रोहित शर्मा
17266 रन – एमएस धोनी
17253 रन – वीरेंद्र सहवाग
डेविड वॉर्नर का रिकॉर्ड हुआ ध्वस्त
इंटरनेशनल क्रिकेट में अगर एक्टिव प्लेयर्स की बात करें तो सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में अब रोहित शर्मा तीसरे नंबर पर आ गए हैं। उन्होंने अब तक 17,298 रन बनाए हैं और वो डेविड वॉर्नर से आगे निकल गए जिन्होंने अब तक 17,267 रन बनाए हैं। हालांकि इन दोनों में ज्यादा फर्क नहीं है। वहीं विराट कोहली इस मामले में 25,548 रन बनाकर पहले नंबर पर हैं जबकि जो रूट 18,420 रन के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद हैं।
सक्रिय खिलाड़ियों द्वारा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन
विराट कोहली – 25548 रन
जो रूट – 18420 रन
रोहित शर्मा – 17298 रन
डेविड वार्नर – 17267 रन