India vs West Indies 2nd test match: वेस्टइंडीज दौरे पर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा अपनी टीम को फ्रंट से लीड करते हुए नजर आ रहे हैं और पहले टेस्ट में शतकीय पारी खेलने के बाद उन्होंने दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में टीम के लिए 80 रन की अहम पारी खेली। उन्होंने पहले विकेट के लिए युवा बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल के साथ मिलकर 139 रन की मजबूत साझेदारी करते हुए टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने का काम किया।

रोहित शर्मा इस मैच में एक औसत गेंद पर बोल्ड हो गए और शतक के करीब आकर आउट हो गए। वहीं अपनी पारी के दौरान वो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत की तरफ से 2000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने। इन सबके अलावा रोहित शर्मा अपनी शानदार बल्लेबाज के दम पर भारतीय टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे बेहतर औसत के साथ रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची (न्यूनतम 2000 रन बनाने वाले) में पहले स्थान पर हैं।

रोहित का औसत गावस्कर और सहवाग से बेहतर

टेस्ट क्रिकेट में भारत की तरफ से बतौर ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा का औसत सबसे बेस्ट है और उन्होंने अब तक 53.55 की औसत के साथ रन बनाए हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज ओपनर बल्लेबाज सुनील गावस्कर हैं जिन्होंने बतौर ओपनर 50.29 की एवरेज से रन बनाए थे जबकि सहवाग इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं जिन्होंने 50.14 की शानदार औसत के साथ रन बनाए थे। इस सूची में गौतम गंभीर चौथे नंबर पर हैं जिन्होंने टेस्ट में बतौर ओपनर भारत के लिए 42.49 की औसत के साथ जबकि नवजोत सिंह सिद्धू ने 42.80 की एवरेज के साथ रन बनाए थे।

भारतीय ओपनर का टेस्ट में सर्वाधिक औसत (कम से कम 2000 रन बनाने वाले)

53.55- रोहित शर्मा
50.29 – सुनील गावस्कर
50.14 – वीरेंद्र सहवाग
42.90- गौतम गंभीर
42.80- नवजोत सिद्धू

टेस्ट क्रिकेट में बतौर ओपनर रोहित शर्मा का प्रदर्शन

टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो इस फॉर्मेट में बतौर ओपनर रोहित शर्मा ने 40 पारियों में अबतक 2035 रन बनाए हैं जिसमें 7 शतक शमिल है तो वहीं उनके बल्ले से 5 अर्धशतक भी निकले हैं। उनका औसत 53.55 का रहा है जबकि बेस्ट स्कोर 212 रन है।

टेस्ट क्रिकेट में ओपनर के रूप में रोहित शर्मा का प्रदर्शन

पारी- 40
रन – 2035
औसत – 53.55
शतक – 7
अर्द्धशतक – 5
उच्चतम स्कोर- 212