भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान हिटमैन रोहित शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर जरूर हैं, लेकिन वर्ल्ड क्रिकेट में जीते हुए मैचों में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में वो पहले नंबर पर हैं। हालांकि वेस्टइंडीज के खिलाफ जो उन्होंने 103 रन की पारी खेली इसमें उन्होंने 2 छक्के जड़े और इसके दम पर वो इंटरनेशनल क्रिकेट में जीते हुए मैचों में 400 छक्के लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए। रोहित शर्मा की कप्तानी में इस मैच में भारत को पारी और 141 रन से जीत मिली जो वेस्टइंडीज की धरती पर टीम इंडिया की अब तक की सबसे बड़ी जीत साबित हुई साथ ही साथ विदेशी धरती पर भी यह भारत की अब तक की सबसे बड़ी जीत रही।
इंटरनेशनल क्रिकेट में जीते हुए मैचों में 400 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने रोहित शर्मा
इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित शर्मा ने अब तक कुल 529 छक्के लगाए हैं जिसमें से 401 छक्के उन्होंने जीते हुए मैचों में जड़े हैं। उन्होंने इस 400 छक्के के आंकड़े को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में अपनी शतकीय पारी के दौरान लगाए गए दो छक्कों की मदद से छूआ। इस तरह रोहित शर्मा दुनिया के पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए जिन्होंने वर्ल्ड क्रिकेट में जीते हुए मैचों में 400 छक्के लगाने का कमाल किया। इस मामले में दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी हैं जिन्होंने 299 छक्के लगाए थे और वो रोहित शर्मा से काफी पीछे हैं जबकि इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर मौजूद क्रिस गेल ने जीते हुए मैचों में 276 छक्के लगाए थे। हालांकि इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक वो सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में पहले स्थान पर हैं।
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास में जीते गए मैचों में सर्वाधिक छक्के
रोहित शर्मा- 401 छक्के
शाहिद अफरीदी- 299 छक्के
क्रिस गेल- 276 छक्के
रोहित शर्मा तोड़ सकते हैं क्रिस गेल का रिकॉर्ड
इंटरनेशनल क्रिकेट की बात करें तो सबसे ज्यादा छक्का लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में क्रिस गेल पहले नंबर पर विराजमान हैं जिन्होंने 483 मैचों में 553 छक्के लगाए थे जबकि दूसरे नंबर पर मौजूद रोहित शर्मा ने अब तक 442 मैचों में 529 छक्के लगाए हैं। रोहित शर्मा के पास क्रिस गेल को पीछे छोड़ने का अच्छा मौका है क्योंकि वो लगातार इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे हैं। वहीं सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर शाहिद अफरीदी हैं जिन्होंने 524 मैचों में 476 छक्के लगाए थे। रोहित शर्मा 25 छक्के लगाते ही क्रिस गेल को पीछे छोड़ देंगे।