भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में शानदार लय में नजर आ रहे हैं और उन्होंने अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में वो भारत की तरफ से 2000 रन पूरे करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने।

रोहित शर्मा ने इस मैच की पहली पारी में खबर लिखे जाने तक अर्धशतक लगाकर खेल रहे थे और वो टेस्ट क्रिकेट में 25वीं बार 50 प्लस का स्कोर बनाने में कामयाब रहे। इसके अलावा रोहित शर्मा ने बतौर भारतीय ओपनर टेस्ट में 2000 रन पूरे किए और सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड भी तोड़ा।

रोहित शर्मा ने तोड़ा सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड

रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट में बतौर ओपनर बल्लेबाज अपने 2000 रन पूरे किए और उन्होंने यह काम महज 40 पारियों में किया। उन्होंने सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में भारत की तरफ से बतौर ओपनर अपने 2000 रन 43 पारियों में पूरे किए थे साथ ही साथ गौतम गंभीर ने भी ऐसा कमाल 43 पारियों में ही किया था। अब रोहित शर्मा ने दोनों को पीछे धकेल दिया और दूसरे नंबर पर आ गए। रोहित के दूसरे स्थान पर आते ही गावस्कर और गंभीर तीसरे नंबर पर खिसक गए। भारत की तरफ से टेस्ट में बतौर ओपनर सबसे तेज 2000 रन बनाने के मामले में पहले नंबर पर वीरेंद्र सहवाग हैं जिन्होंने 39 पारियों में यह कमाल किया था।

बतौर ओपनर भारत के लिए टेस्ट में सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले बल्लेबाज

39 पारी – वीरेंद्र सहवाग
40 पारी – रोहित शर्मा
43 पारी – सुनील गावस्कर
43 पारी – गौतम गंभीर
47 पारी – शिखर धवन
48 पारी – मुरली विजय

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा रन रोहित शर्मा के नाम

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियशिप में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले नंबर पर रोहित शर्मा हैं और खबर लिखे जाने तक उन्होंने 40 पारियों में अपने 2000 रन पूरे कर लिए थे। वहीं दूसरे नंबर पर विराट कोहली हैं जिन्होंने 55 पारियों में 1942 रन बनाए हैं जबकि 62 पारियों में 1769 रन बनाकर पुजारा तीसरे नंबर पर हैं।

WTC में भारत के लिए सर्वाधिक रन

2000 रन – रोहित शर्मा (40 पारी) खबर लिखे जाने तक
1942 रन – विराट कोहली (55)
1769 रन – चेतेश्वर पुजारा (62)
1581 रन – अजिंक्य रहाणे (48)
1575 रन – ऋषभ पंत (41)

यशस्वी के साथ की शतकीय साझेदारी

रोहित शर्मा ने पहले टेस्ट मैच में भी यशस्वी जयसवाल के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी की थी और इस मैच में भी खबर लिखे जाने तक दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 119 रन की साझेदारी कर ली थी और यह दोनों टेस्ट क्रिकेट में लगातार दो शतकीय साझेदारी करने वाले भारत के छठे जोड़ी बने। वहीं इस मैच में यशस्वी जयसवाल ने भी अपना अर्धशतक 49 गेंदों पर पूरा किया और खबर लिखे जाने तक क्रीज पर मौजूद थे।

लगातार सर्वाधिक शतकीय साझेदारी वाली भारत की सलामी जोड़ियां

3 – वीरेंद्र सहवाग और मुरली विजय (2008-09)
2 – सुनील गावस्कर और फारुख इंजीनियर (1973-74)
2 – सुनील गावस्कर और अंशुमन गायकवाड़ (1976)
2 – सुनील गावस्कर और अरुण लाल (1982)
2 – सदगोप्पन रमेश और देवांग गांधी (1999)
2 – रोहित शर्मा और यशस्वी जयसवाल (2023)