भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला अहमदाबाद में 6 फरवरी को खेला जाएगा। यह मैच टीम इंडिया का 1000वां एकदिवसीय मुकाबला होगा। इस मैच से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की मीडिया के कई सवालों का जवाब दिया। साथ ही ओपनिंग पार्टनर के लिए भी उन्होंने इशान किशन के नाम का खुलासा किया है।
कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि, वह वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे श्रृंखला में ईशान किशन के साथ पारी का आगाज करेंगे क्योंकि कोई अन्य विकल्प उपलब्ध नहीं है। साथ ही उन्होंने अपनी योजनाओं को लेकर कहा कि टीम को ज्यादा बदलाव करने की जरूरत नहीं है। हम अच्छा खेलते हैं और एक सीरीज हारने के बाद हमें घबराना नहीं चाहिए।
रोहित शर्मा ने कहा कि, ‘इस समय रुतुराज, श्रेयस और शिखर धवन आइसोलेशन में हैं। वह रिकवरी पर हैं। पहले वनडे में इशान किशन मेरे साथ ओपनिंग करेगा। वह एकमात्र विकल्प है क्योंकि मयंक को टीम से जोड़ा गया पर वह क्वारंटीन में हैं। उनका क्वारंटीन अभी खत्म नहीं हुआ है और इशान किशन मेरे साथ ओपनिंग करेंगे।’
‘एक सीरीज में हार से घबराना नहीं चाहिए’
उन्होंने यह भी कहा कि,’हमें ज्यादा बदलाव की जरूरत नहीं है। हमें बस अलग-अलग परिस्थितियों में खुद को ढालना है। हमने पिछले कुछ सालों में वनडे क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है। एक सीरीज में हार से हमें घबराना नहीं चाहिए। दक्षिण अफ्रीका सीरीज से हमें बहुत कुछ सीखने को मिला और हम टीम के रूप में इस गलती को दूर करने की कोशिश करेंगे।’
गौरतलब है कि कोरोना पॉजिटिव होने के कारण शिखर धवन, रुतुराज गायकवाड़, मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और रिजर्व पेसर नवदीप सैनी आइसोलेशन में हैं। वे पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। वहीं मयंक अग्रवाल को टीम में जोड़ा गया है लेकिन वह अभी क्वारंटीन से गुजर रहे हैं। ऐसे में इशान किशन के अलावा भारत के पास कोई और विकल्प नहीं है।
भारतीय टीम अहमदाबाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ 6, 8 और 11 फरवरी को तीन वनडे मैच खेलेगी। इसके बाद कोलकाता के ईडेन गार्डेन्स स्टेडियम में 16, 18 और 20 फरवरी को तीन टी20 मैच खेले जाएंगे। इस सीरीज के साथ रोहित शर्मा पहली बार बतौर नियमित वनडे और टी20 कप्तान मैदान पर उतरेंगे।
पहले वनडे के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11 इस प्रकार है:-
रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज।
