वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा और इशान किशन ने बेहद तेज पारी खेली और दोनों ने ही अर्धशतक लगाया। दूसरी पारी में पहले रोहित शर्मा ने सिर्फ 35 गेंदों पर अर्धशतक लगाया जो उनके टेस्ट क्रिकेट करियर का सबसे तेज अर्धशतक रहा तो वहीं चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए इशान किशन ने भी जमकर अपने हाथ दिखाए और अपना अर्धशतक उन्होंने 33 गेंदों पर पूरा कर लिया। इशान किशन का टेस्ट क्रिकेट में यह पहला अर्धशतक रहा। अपने इस अर्धशतक के बाद इशान किशन भारत की तरफ से टेस्ट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने के मामले में पांचवें नंबर पर आ गए जबकि टॉप 5 में रोहित शर्मा अपनी जगह नहीं बना पाए।
टेस्ट में भारत के लिए सबसे तेज अर्धशतक ऋषभ पंत के नाम
भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज ऋषभ पंत हैं जिन्होंने साल 2022 में श्रीलंका के खिलाफ सिर्फ 28 गेंदों पर अर्धशतक ठोक दिया था और कपिल देव को पीछे छोड़ा था। भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान व ऑलराउंडर कपिल देव हैं। कपिल देव ने यह कमाल साल 1982 में पाकिस्तान के खिलाफ किया था और सिर्फ 30 गेंदों पर अर्धशतक लगा दिया था।
भारत की तरफ से क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में सबसे तेज अर्धशतक लगाने के मामले में तीसरे स्थान पर टीम इंडिया के गेंदबाजी ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर हैं जिन्होंने 31 गेंदों पर यह कमाल किया था। शार्दुल ठाकुर ने साल 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ यह कमाल की उपलब्धि अपने नाम की थी और वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़ा था। वहीं साल 2008 में सहवाग ने टेस्ट क्रिकेट में 32 गेंदों पर अर्धशतक लगाया था और वह इस लिस्ट में चौथे नंबर पर मौजूद हैं। वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ 33 गेंदों पर अर्धशतक लगाकर इशान किशन ने इस लिस्ट में एंट्री कर ली है और पांचवें पायदान पर पहुंच गए हैं। वहीं रोहित शर्मा ने बेशक अपने टेस्ट करियर का सबसे तेज अर्धशतक लगाया, लेकिन वो भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में टॉप 5 में नहीं हैं।
टेस्ट में भारत के लिए सबसे तेज 50 रन
28 गेंद – ऋषभ पंत बनाम श्रीलंका (2022)
30 गेंद – कपिल देव बनाम पाक (1982)
31 गेंद – शार्दुल ठाकुर बनाम इंग्लैंड (2021)
32 गेंद – वीरेंद्र सहवाग बनाम इंग्लैंड (2008)
33 गेंद – ईशान किशन बनाम वेस्टइंडीज (2023)