वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में टीम इंडिया के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने बेहतरीन गेंदबाजी की। पहली पारी में उन्होंने 5 विकेट लिए। दूसरी पारी में उन्हें 7 विकेट मिले। इस तरह से उन्होंने मैच में कुल 12 विकेट लिए। मेजबान वेस्टइंडीज की टीम को पारी और 141 रन से हार का सामना करना पड़ा। 2 मैचों की सीरीज में टीम इंडिया ने 1-0 की बढ़त बना ली है। इस दौरान अश्विन ने वेस्टइंडीज की दूसरी पारी का अंत करके ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर दिवंगत शेन वॉर्न का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच 20-25 जुलाई के बीच दूसरा टेस्ट खेला जाएगा। पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल स्टेडियम में रविचंद्रन अश्विन टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट पूरा कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें उस मैच में 14 विकेट लेने होंगे। एक टेस्ट मैच में इतने विकेट लेना आसान नहीं है, लेकिन अश्विन का डोमिनिका में प्रदर्शन देखकर लगता है कि वह ऐसा कर सकते हैं। वर्तमान में टेस्ट क्रिकेट में दुनिया के नंबर 1 गेंदबाज ने ऐसा किया तो वह ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर नाथन लियोन से पहले 500 विकेट हासिल कर लेंगे।
नाथन लियोन बनाम रविचंद्रन अश्विन
नाथन लियोन चोटिल होने के कारण एशेज 2023 से बाहर हो गए हैं। उन्होंने 122 टेस्ट में 496 विकेट लिए हैं। अश्विन ने 93 टेस्ट में 486 विकेट लिए हैं। टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में लियोन 8वें और अश्विन 9वें नंबर पर हैं। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले चौथे नंबर पर हैं। वह भारत लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 132 टेस्ट में 619 विकेट लिए हैं।
रविचंद्रन अश्विन ने शेन वॉर्न का तोड़ा रिकॉर्ड
रविचंद्रन अश्विन ने वेस्टइंडीज की दूसरी पारी का अंत जोमेल वारिकान को 18 रन पर एलबीडब्ल्यू करके किया। इसके साथ ही उन्होंने दिग्गज शेन वॉर्न का रिकॉर्ड तोड़ दिया। उन्होंने 23वीं बार टेस्ट मैच का आखिरी विकेट लिया और कंगारू दिग्गज से आगे निकल गए। वहीं शेन वॉर्न ने अपने करियर में 22 बार ऐसा किया।