भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में कई प्रयोग कर रही है। पहले वनडे में बल्लेबाजी क्रम को लेकर प्रयोग किए गए वहीं दूसरे मुकाबले में प्लेइंग इलेवन में बदलाव हुए। पहले वनडे में जीत के बाद मैनेजमेंट ने दूसरे नियमित कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम दिया। हार्दिक पंड्या कार्यवाहक कप्तान बने और प्लेइंग इलेवन में संजू सैमसन और अक्षर पटेल को शामिल किया गया था।

विराट कोहली और रोहित शर्मा को दिया गया था आराम

टीम को इन बदलावों का खामियाजा उठाना पड़ा और वह दूसरा वनडे मैच छह विकेट से हार गए। हार के बाद मैनेजमेंट के फैसले पर सवाल उठाए गए। लगभग दो महीने बाद आईसीसी वर्ल्ड कप खेला जाना है जिससे पहले टीम के स्टार बल्लेबाजों को वनडे फॉर्मेट में आराम देना का फैसला फैंस को समझ नहीं आया।

राहुल द्रविड़ आजमाने चाहते थे विकल्प

मैच के बाद राहुल द्रविड़ ने इसकी वजह बताई। उन्होंने कहा, ‘हमारे पास खिलाड़ियों को ट्राइ करने का यह आखिरी मौका था। हमारे चार खिलाड़ी चोटिल हैं और एनसीए में हैं। एशिया कप और वर्ल्ड कप से पहले हमारे पर बहुत कम समय बचा है। हम एशिया कप में जोखिम ले सकते हैं लेकिन वर्ल्ड कप में नहीं। इसलिए हम चाहते हैं कि अगर चीजें खराब होती हैं तो कम से कम उनके पास कुछ अनुभव हो।’

तीसरे वनडे में भी हो सकते हैं बदलाव

उन्होंने आगे कहा, ‘इससे हमारे पास फैसले लेने के लिए कई मौके बन जाते हैं। इस तरह की सीरीज में विराट कोहली और रोहित शर्मा को मौका देकर हमें हमारे सवालों के जवाब नहीं मिलेंगे। हमें चोटिल खिलाड़ियों का विकल्प चाहिए।’ इस सीरीज में एक मैच फिलहाल बाकी है और राहुल द्रविड़ के बयान के बाद यह अनुमान लगाया जा रहा है कि अगले मैच में भी बदलाव हो सकते हैं।