वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 12 जुलाई से डोमिनिका में खेला जाएगा। इस मैच के साथ ही भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अगली साइकल का आगाज करेगी। भारतीय गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन के पास इस टेस्ट की पहली ही पारी में इतिहास रचने का मौका है। अगर अश्विन पहली पारी में ही 3 विकेट ले लेते हैं तो वह इंटरनेशनल क्रिकेट में 700 विकेट पूरे कर लेंगे।

ऐसा करने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बनेंगे अश्विन

आर अश्विन अभी इंटरनेशनल क्रिकेट में 700 विकेट हासिल करने से सिर्फ 3 विकेट दूर हैं। अभी उनके नाम 697 विकेट दर्ज हैं। ऐसे में अश्विन अगर डोमिनिका टेस्ट की पहली ही पारी में 3 विकेट ले लेते हैं तो वह 700 इंटरनेशनल विकेट पूरे करने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे। अभी तक यह उपलब्धि हरभजन सिंह और अनिल कुंबले के नाम है।

हरभजन सिंह को पछाड़ सकते हैं अश्विन

भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में अभी तक अनिल कुंबले ने 956 और हरभजन सिंह ने 711 विकेट लिए हैं। कुंबले भारत की ओर से सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। वहां तक अश्विन का पहुंचना तो काफी मुश्किल है, लेकिन उनके पास हरभजन सिंह का रिकॉर्ड ब्रेक करने का मौका है। अश्विन अगर वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट की चार पारियों में 15 विकेट हासिल कर लेते हैं तो वह हरभजन सिंह से आगे निकल जाएंगे।

आर अश्विन का इंटरनेशनल करियर

2010 में अपना इंटरनेशनल करियर शुरू करने वाले अश्विन ने 2011 में टेस्ट डेब्यू किया था। उनका टेस्ट डेब्यू वेस्टइंडीज के खिलाफ ही हुआ था। अश्विन अभी तक 92 टेस्ट खेल चुके हैं, जिसमें उनके नाम 474 विकेट दर्ज हैं। वहीं 113 वनडे की 111 पारियों में अश्विन के नाम 151 विकेट दर्ज हैं। टी20 में अश्विन ने 72 विकेट लिए हैं। अश्विन टेस्ट करियर में 500 विकेट पूरे करने की ओर भी बढ़ रहे हैं।