वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज से आराम मिलने के बाद मोहम्मद सिराज स्वदेश वापस आ गए हैं। दो टेस्ट मैचों की सीरीज 1-0 से जीतने के बाद तेज गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत और नवदीप सैनी के साथ वह भारत लौट आए। मोहम्मद शमी को पहले ही आराम दिया जा चुका है। ऐसे में सिराज टीम इंडिया के पेस अटैक के अगुआ थे। उन्हें आराम देने के बाद वेस्टइंडीज सीरीज में टीम इंडिया के पास जयदेव उनादकट, शार्दुल ठाकुर, मुकेश कुमार और उमरान मलिक के साथ-साथ ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या फास्ट बॉलिंग के विकल्प होंगे।
ईएसपीएन क्रिकइंफो के अनुसार मोहम्मद सिराज को वर्कलोड को देखते हुए बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज दौरे के वनडे लेग से आराम दे दिया है। भारत ने अभी तक उनके रिप्लेस्टमेंट की घोषणा नहीं की है। अक्टूबर में भारत में होने वाले एकदिवसीय विश्व कप से पहले टीम इंडिया का शेड्यूल काफी व्यस्त रहने वाला है। भारत को अगस्त के अंत से सितंबर के मध्य तक एशिया कप और सितंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घर में तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ में 7 विकेट लिए
मोहम्मद सिराज ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज में सात विकेट लिए, जिसमें पोर्ट-ऑफ-स्पेन के सपाट ट्रैक पर पहली पारी में पांच विकेट भी शामिल है। इस दौरे से पहले सिराज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ द ओवल में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का भी हिस्सा थे, जिसमें उन्होंने पहली पारी में चार विकेट सहित पांच विकेट लिए थे। उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए आईपीएल 2023 में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने 14 मैचों में 19 विकेट लिए।
मोहम्मद सिराज कब खेले थे आखिरी वनडे मैच
मोहम्मद सिराज ने अपना आखिरी एकदिवसीय मैच मार्च 2023 में घरेलू मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ था। उन्होंने सीरीज में पांच विकेट लिए थे। वह भारत के लिए सबसे अधिक और सीरीज में दूसरा सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। 2022 से सिराज ने वनडे में 43 विकेट लिए। वह इस अवधि के दौरान सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं।