India vs West Indies 2nd test match, Nitish Kumar Reddy: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शुक्रवार यानी 10 अक्टूबर से खेला जाएगा। भारतीय समय के मुताबिक इस मैच की शुरुआत सुबह 9.30 बजे से होगी। इस टेस्ट सीरीज के पहले मैच को जीतकर भारत 1-0 से आगे है और उसकी कोशिश दूसरे टेस्ट को जीतकर WTC अंकतालिका में अपनी स्थिति मजबूत करने पर होगी।
दूसरे टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में बदलाव की संभावना नहीं
दूसरे टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन में क्या किसी तरह का बदलाव हो सकता है और दिल्ली की पिच को देखते हुए क्या नितीश रेड्डी को प्लेइंग इलेवन में मौका मिलेगा इसके बारे में भारतीय टीम के सहायक कोच रेयान टेन डोशेट ने बताया। मैच से पहले हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में रेयान ने कहा कि वे दूसरे टेस्ट में बिना किसी बदलाव के प्लेइंग इलेवन उतारेंगे। उन्होंने इस बात पर भी जो दिया कि पिछले मैच में उन्हें नितीश रेड्डी का अच्छा प्रदर्शन देखने को नहीं मिला था इसलिए ये मैच इस ऑलराउंडर के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने का एक अच्छा मौका होगा।
नितीश रेड्डी को मिलेगा मौका
रेयान ने साफ कर दिया कि दूसरे टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं होगा। उन्होंने कहा कि हम अपने संयोजन में किसी तरह का बदलाव की संभावना नहीं रखते। अब हमारा मकसद भारत के लिए एक तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर तैयार करना है और जब हम विदेशी दौरों पर जाते हैं तो हम चाहते हैं कि हमारे पास इस तरह का खिलाड़ी हो। हमने पिछले हफ्ते नितीश पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया था इसलिए मुझे लगता है कि उन्हें एक और मौका देने और टीम के संतुलन को बदले बिना खेलने का अच्छा मौका है। हमें लगता है कि वो एक शानदार तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हैं।
रेयान ने आगे कहा कि मुझे लगता है कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में सबको दिखा दिया है कि एक बल्लेबाज के तौर पर वो कितने अच्छे हैं। उनके लिए चुनौती यह सुनिश्चित करना होगी कि वो एक ऑलराउंडर के तौर पर खुद को साबित करें। जब आप उन्हें मौका देंगे तब वो अपनी बल्लेबाजी के साथ-साथ अपनी गेंदबाजी को भी निखारेंगे और इससे टीम को आगे जाकर काफी फायदा होगा। ये उनके मौके के बारे में है।