India vs West Indies Test Series: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत ने वेस्टइंडीज पर पारी और 140 रनों से शानदार जीत दर्ज की। वेस्टइंडीज़ के बल्लेबाज इस मैच में बेहाल दिखे और उनके पास भारतीय गेंदबाजों का कोई जवाब नहीं था और ये टीम दोनों पारियों में162 और 146 रन पर आउट हो गई।
इससे पहले केएल राहुल, ध्रुव जुरेल और रविंद्र जडेजा के शतक की बदौलत भारत ने पहली पारी में 5 विकेट पर 448 का विशाल स्कोर बनाया था। यह जीत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के लिहाज से बेहद अहम थी और इसने भारत को WTC तालिका में तीसरे स्थान पर और मजबूत बना दिया। भारत को अब वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच 10 अक्टूबर से दिल्ली में खेलना है और इस मैच में जीत दर्ज करके टीम इंडिया दूसरे स्थान पर पहुंच सकती है।
बुमराह की जगह प्रसिद्ध कृष्णा को मिल सकता है मौका
शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम दूसरे टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव कर सकती है जिससे कि बेंच पर बैठे खिलाड़ियों को मौका मिल सके। जसप्रीत बुमराह ने पहले टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन किया और पहली पारी में तीन विकेट लिए। भारत दूसरे टेस्ट से बुमराह को आराम दे सकता है और प्रसिद्ध कृष्णा को खिला सकता है, जिन्हें ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज़ के लिए भारतीय टीम में चुना गया है और इस मुश्किल दौरे से पहले उन्हें कुछ मैच खेलने का मौका चाहिए।
नितीश रेड्डी को रिप्लेस कर सकते हैं अक्षर पटेल
दिल्ली की पिच स्पिनरों के लिए मददगार है और इस बात की पूरी संभावना है कि भारत नितीश रेड्डी की जगह अक्षर पटेल को उतार सकता है। साई सुदर्शन का प्रदर्शन नंबर तीन पर अच्छा नहीं रहा था और देवदत्त पडिक्कल भी मौके का इंतजार कर रहे हैं लेकिन इसकी संभावना कम है कि भारत साई सुदर्शन को दूसरे टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दे। दूसरे टेस्ट के लिए भारत की तरफ से ये दो बदलाव की संभावना है। हालांकि ऐसा भी हो सकता है कि टीम इंडिया कोई बदलाव ना भी करे।
दूसरे टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (उप-कप्तान), अक्षर पटेल, रविंद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज।