टीम इंडिया का वेस्टइंडीज दौरा टी20 सीरीज में हार के साथ समाप्त हुआ है। टेस्ट और वनडे सीरीज जीतने के बाद भारतीय टीम टी20 सीरीज में मेजबान को मात नहीं दे पाई। वेस्टइंडीज ने रविवार को खेले गए निर्णायक मैच में भारत को 8 विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज 3-2 से अपने नाम कर ली।

हार्दिक और पूरन के बीच की जुबानी जंग

टी20 सीरीज में भारतीय कप्तान हार्दिक पंड्या और वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन के बीच एक अलग ही जंग देखने को मिली। दरअसल, इस जुबानी जंग की शुरुआत हार्दिक पंड्या की ओर से की गई थी और इसको खत्म निकोलस पूरन ने निर्णायक मुकाबले में किया। दरअसल, हार्दिक ने तीसरे टी20 मैच में जीत के बाद पूरन को एक चैलेंजे किया था। हार्दिक के उस चैलेंज का पूरन ने आखिरी मैच में मुंहतोड़ जवाब दिया।

क्या है पूरा मामला?

आपको बता दें कि पांच मैचों की सीरीज के शुरुआती दो मैच वेस्टइंडीज ने जीत लिए थे, लेकिन टीम इंडिया ने तीसरे मैच में जोरदार वापसी करते हुए वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हरा दिया था। इस मैच के बाद हार्दिक ने कहा था कि निक्की (निकोलस पूरन) बल्लेबाजी के लिए देर से आए तो हमें अपने गेंदबाजों को अटैक पर लगाने में आसानी हुई। साथ ही अक्षर पटेल के 4 ओवर पहले करा दिए। अगर पूरन को अटैकिंग खेलना ही तो मेरे खिलाफ खेलें, मुझे ऐसी प्रतिस्पर्धा में मजा आता है।

चौथे टी20 में चूक गए थे पूरन

हार्दिक पंड्या की इस बात का जवाब पूरन ने पिछले मैच में ही देने की कोशिश की थी, लेकिन वह लॉन्ग पर कैच आउट हो गए थे। उन्होंने कुलदीप के खिलाफ हवाई शॉट लगाया था, लेकिन लॉन्ग ऑन पर सूर्यकुमार यादव ने उनका कैच पकड़ लिया था। हार्दिक के चैलेंज का जवाब पूरन ने आखिरी मैच में दिया। उन्होंने हार्दिक पंड्या के एक ओवर में 2 छक्के जड़े। साथ ही मैच में 47 रन की पारी खेलकर जीत में अहम भूमिका निभाई।

पूरन ने हार्दिक के ओवर में जड़े दो छक्के

आखिरी टी20 मुकाबले में निकोलस पूरन 3 नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए थे। पूरन को क्रीज पर आते देख हार्दिक ने अक्षर पटेल से गेंदबाजी नहीं कराई और खुद तीसरा ओवर लेकर आ गए। हार्दिक के इस ओवर में पहले तो निकोलस पूरन का मिड ऑफ पर मुकेश कुमार ने एक कैच ड्रॉप किया। इसके बाद ओवर की आखिरी दो गेंद पर पूरन ने 2 छक्के जड़ दिए। पूरन ने इसी के साथ इस चैलेंज का मुंहतोड़ जवाब दे दिया।

अर्शदीप ने दिया घाव

निकोलस पूरन ने भले ही हार्दिक के ओवर में 2 छक्के जड़ दिए हो, लेकिन अर्शदीप सिंह ने भी पूरन को एक गहरा जख्म देने का काम किया। दरअसल, अर्शदीप सिंह की एक गेंद पूरन के पेट पर जाकर लगी थी। यह गेंद इतनी तेज लगी थी कि पूरन के पेट पर घाव सा हो गया। पूरन ने मैच खत्म होने के बाद अपनी एक फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की, जिसमें पेट का और एक हाथ का घाव नजर आया। हाथ वाली चोट ब्रैंड किंग के एक शॉट से पूरन को लगी थी।