भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 में हार का सामना करना पड़ा। इस दौरे पर भारत की यह दूसरी हार है। इस मैच के दौरान कई ऐसे मौके आए जिनकी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हुई। भारत की ओर से तिलक वर्मा ने इस मैच के साथ टी20 डेब्यू किया। मैच के बाद उन्हें अपने जिगरी दोस्त से खास तोहफा मिला जिसे देखकर वह काफी हैरान रह गए।

तिलक वर्मा को मिला खास संदेश

तिलक वर्मा ने 22 गेंदों में 39 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में तीन छक्के और दो चौके लगाए। मैच के बाद जब वह लौटे तो उन्हें मुंबई इंडियंस के अपने साथी और साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस से खास वीडियो मैसेज मिला। ब्रेविस ने तिलक को डेब्यू की बधाई दी। साथ ही कहा कि वह इसकी अहमियत समझते हैं। तिलक यह देखकर काफी भावुक हो गए थे। उन्होंने बताया कि अपने परिवार और कोच के अलावा इस मौके पर डेवाल्ड ब्रेविस को याद कर रहे थे।

अकील हुसैन का सेलिब्रेशन हुआ वायरल

इस मुकाबले में अकील हुसैन का सेलिब्रेशन भी चर्चा का कारण बना। हुसैन ने तीसरे ओवर में शुभमन गिल को आउट किया जो कि स्टंप हो गए थे। इसके बाद उन्होंने कान पर उंगली रखकर इस विकेट का जश्न मनाया। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है। भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल भी इसी अंदाज में जश्न मनाते थे।

होल्डर ने बनाया नया रिकॉर्ड

जेसन होल्डर ने भी इस मुकाबले में शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में दो विकेट लिए। इस दौरान उनका एक ओवर मेडन रहा। इसके साथ ही वह वेस्टइंडीज के लिए टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज हैं। उनके नाम 55 विकेट हैं। वह सैम्यूल बद्री से आगे निकल गए जिनके नाम 54 विकेट हैं।