वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की साइकल में टीम इंडिया अपना पहला टेस्ट सीरीज कैरेबियाई दौरे पर वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलेगी। दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए चेतेश्वर पुजारा और उमेश यादव को नहीं चुना गया है। वहीं मोहम्मद शमी को आराम दिया गया है। टीम में बतौर तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज, जयदेव उनादकट और नवदीप सैनी के अलावा मुकेश कुमार को मौका मिला है। मुकेश घरेलू क्रिकेट में बंगाल से खेलते हैं और वह बिहार के गोपालगंज के रहने वाले हैं। वह टेस्ट टीम के अलावा वनडे टीम का भी हिस्सा हैं।

बता दें कि 12 जुलाई से टेस्ट सीरीज शुरू होनी है। कैरेबियाई दौरे पर रवाना होने से पहले 29 साल के मुकेश ने बताया कि वह डेब्यू के लिए तैयार हैं। उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में बताया कि मोहम्मद शमी और इशांत शर्मा से उन्हें क्या ज्ञान मिला। मुकेश कुमार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में स्टैंडबाय खिलाड़ी के तौर पर इंग्लैंड गए थे। इस दौरान उनकी शमी से बातचीत हुई। वहीं आईपीएल 2023 के दौरान वह दिल्ली कैपिटल्स (DC)के लिए इशांत के साथ खेले।

डब्ल्यूटीसी फाइनल के दौरान मोहम्मद शमी से क्या टिप्स मिला

डब्ल्यूटीसी फाइनल के दौरान मोहम्मद शमी से क्या टिप्स मिला? इस सवाल का जवाब देते हुए मुकेश कुमार ने कहा, ” जब भी मुझे मौका मिला, मैंने उनसे बातचीत की। वह एक अनुभवी तेज गेंदबाज हैं और उनसे सीखने के लिए बहुत कुछ है। वह एक बात कहते हैं ‘तू जो डालता है, वही डाल’। वह मुझे छोटे भाई की तरह मानते हैं।’ एक बड़े भाई और सीनियर खिलाड़ी के तौर पर उन्होंने मुझे बहुत सी चीजें सिखाईं और मेरी गेंदबाजी के संबंध में टिप्स दिए।”

इशांत भैया ने आईपीएल के दौरान की मदद

इशांत शर्मा के साथ आईपीएल में खेलने के अनुभव के बारे में बताते हुए मुकेश ने कहा, “मुझे मौका देने के लिए मैं वास्तव में दिल्ली कैपिटल्स का आभारी हूं। आईपीएल एक अच्छा सीखने का अनुभव था। आईपीएल से पहले, मैंने राणादेब भैया (राणादेब बोस) से बात की। उन्होंने मुझे बताया कि दबाव से कैसे निपटना है। इशांत (शर्मा) भैया ने मेरी बहुत मदद की है। ऐसे बॉल डाल, इस एंगल में डाल, इस स्पॉट पे हिट कर। ये सभी चीजें उन्होंने मुझे सिखाईं। उन्होंने मुझसे अपनी गेंदबाजी में यथासंभव कौशल विकसित करने को कहा। उन्होंने कहा कि टेंशन लेके बॉलिंग नहीं डालना है, जितना हल्का रहेगा उतना ही अच्छी बॉलिंग करेगा। इशांत भैया और शमी भैया के टिप्स मुझे कैरेबियाई सरजमीं में भी मदद करेंगे।”