India vs West Indies 3rd ODI Live Telecast: भारतीय टीम मंगलवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी वनडे में सीरीज बचाने उतरेगी। तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज में दोनों टीमों ने एक-एक मुकाबला जीता है जिसके बाद आखिरी मुकाबला काफी निर्णायक हो गया। भारत को उम्मीद है वेस्टइंडीज के खिलाफ मंगलवार को तीसरे और निर्णायक एक दिवसीय क्रिकेट मैच में मध्यक्रम में संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव को आजमाने का उसका प्रयोग सफल साबित होगा।

राहुल द्रविड़ करना चाहते हैं प्रयोग

वेस्टइंडीज से 2006 के बाद से एक भी वनडे श्रृंखला नहीं हारी भारतीय टीम ने बारबडोस में दूसरे वनडे में पराजय का सामना किया जिसमें कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम दिया गया था। छह विकेट से मिली हार के बाद कोच राहुल द्रविड़ ने कहा था कि भारतीय टीम अगले महीने होने वाले एशिया कप और फिर विश्व कप के मद्देनजर वृहत तस्वीर देख रही है जिसमें देखना है कि अहम मुकाबलों में युवा खिलाड़ी कितना प्रभाव छोड़ पाते हैं।

जानें कैसे देख सकते हैं मैच

भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच तीसरे वनडे मैच को JioCinema ऐप और वेबसाइट पर मुफ्त में लाइव-स्ट्रीम किया जा सकता है। वहीं इस मैच को फैन कोड ऐप पर भी देखा जा जा सकता है। क्रिकेट प्रशंसक टेलीविजन पर दूरदर्शन नेटवर्क (डीडी स्पोर्ट्स) पर भी मैच देख सकते हैं। मैच की कॉमेंट्री हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध है।

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), शार्दुल ठाकुर, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, मुकेश कुमार

वेस्टइंडीज : शाई होप (कप्तान), रोवमैन पॉवेल, एलिक अथानाजे, यानिक कारिया, कीसी कार्टी, डोमिनिक ड्रेक्स, शिमरोन हेटमायेर, अलजारी जोसेफ, ब्रेंडन किंग, काइल मायर्स, गुडाकेश मोती, जेडेन सील्स, रोमारियो शेफर्ड, केविन सिनक्लेयर, ओशाने थॉमस