India vs West Indies 1st ODI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला बारबाडोस के ब्रिजटाउन में खेला गया। इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। वेस्टइंडीज के बल्लेबाज पहली पारी में पूरी तरह से भारतीय गेंदबाजों के सामने सरेंडर नजर आए और 23 ओवर में 114 रन बनाकर मेजबान टीम आउट हो गई।
भारत को जीत के लिए अब 115 रन का आसान लक्ष्य मिला था जिसे इस टीम ने 5 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया और मैच को 5 विकेट से जीत लिया। भारत की जीत में इशान किशन की पारी का बड़ा योगदान रहा जिन्होंने 52 रन बनाए। भारत ने जीत के लिए मिले लक्ष्य को 22.5 ओवर में 5 विकेट पर 118 रन बनाते हुए हासिल कर लिया और इस मैच में जीत के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। कुलदीप यादव को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। इस मैच में रोहित शर्मा जहां 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए तो वहीं विराट कोहली बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे।
India vs West Indies 1st ODI
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच में भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव ने काफी अच्छी गेंदबाजी की और उन्होंने 3 ओवर में 6 रन देकर 4 विकेट लिए जिसमें 2 ओवर मेडन रहे। उनकी इस बेहतरीन गेंदबाजी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।
भारतीय टीम ने पहले वनडे मैच में वेस्टइंडीज की टीम को 5 विकेट से हरा दिया और तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। भारत के लिए इशान किशन ने अच्छी पारी खेली और 52 रन बनाए तो वहीं कप्तान रोहित शर्मा रन 12 रन और रवींद्र जडेजा 16 रन बनाकर नाबाद रहे। रोहित शर्मा ने चौका लगाकर भारतीय टीम को जीत दिलाई।
भारतीय टीम का स्कोर 100 के पार पहुंच गया और टीम इंडिया ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 107 रन बना लिए हैं। भारतीय टीम को जीत के लिए 8 रन की जरूरत है। क्रीज पर इस समय कप्तान रोहित शर्मा के साथ जडेजा मौजूद हैं।
भारत ने अपना पांचवां विकेट शार्दुल ठाकुर के रूप में गिरा और उन्होंने सिर्फ एक रन बनाए। अब उनके आउट होने के बाद सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए कप्तान रोहित शर्मा आए हैं। भारत को जीत के लिए अब 18 रन और बनाने हैं। क्रीज पर रोहित के साथ अब जडेजा मौजूद हैं। भारत ने 17.4 ओवर में 5 विकेट पर 98 रन बना लिए हैं।
इस मैच में इशान किशन ने 45 गेंदों पर 52 रन की अच्छी पारी खेली। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले ही वनडे मैच में उन्होंने अर्धशतक लगाया और कैरेबियाई टीम के खिलाफ यह उनका वनडे का बेस्ट स्कोर रहा। वहीं वेस्टइंडीज की धरती पर वनडे में यह उनका पहला अर्धशतक भी रहा। किशन के आउट होने के बाद क्रीज पर शार्दुल ठाकुर आए हैं।
इशान किशन ने इस मैच में गेंदों 43 पर अपना अर्धशतक पूरा किया और उनका साथ रवींद्र जडेजा निभा रहे हैं। भारतीय टीम को जीत के लिए 24 रन बनाने हैं। इशान किशन का यह वनडे क्रिकेट में चौथा अर्धशतक रहा।
भारतीय टीम के ऑलराउंडर ने 7 गेंदों पर 5 रन बनाए और रन आउट हो गए। हार्दिक के रूप में भारत ने अपना तीसरा विकेट गंवा दिया और अब बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर रवींद्र जडेजा आए हैं। उनका साथ इस वक्त इशान किशन दे रहे हैं जो 34 रन बनाकर नाबाद हैं। भारत ने 3 विकेट पर 70 रन बना लिए हैं।
इस मैच में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए सूर्यकुमार यादव ने 19 रन बनाए और आउट हो गए। भारत का दूसरा विकेट उनके रूप में गिरा। चौथे नंबर पर अब बल्लेबाजी के लिए हार्दिक पांड्या आए हैं। भारत को जीत के लिए अब 61 रन की और जरूरत है।
भारतीय टीम ने 8 ओवर के बाद एक विकेट के नुकसान पर 42 रन बना लिए हैं। क्रीज पर सूर्यकुमार यादव और इशान किशन मौजूद हैं और दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 29 रन की साझेदारी हो चुकी है। सूर्यकुमार यादव 14 रन जबकि इशान किशन 17 रन बनाकर खेल रहे हैं।
भारतीय टीम का पहला विकेट शुभमन गिल के रूप में गिरा। गिल ने 16 गेंदों का सामना करते हुए एक चौके की मदद से 7 रन बनाए और वो सिल्स की गेंद पर किंग को अपना कैच थमा बैठे। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए सूर्यकुमार यादव आए हैं और भारत ने 4 ओवर में एक विकेट पर 18 रन बना लिए हैं।
भारत की तरफ से पारी की शुरुआत इशान किशन और शुभमन गिल ने की। दो ओवर के बाद भारतीय टीम ने बिना किसी नुकसान के 13 रन बना लिए हैं। गिल अभी 7 रन बनाकर जबकि इशान किशन 4 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। वेस्टइंडीज को विकेट की तलाश है।
भारतीय पारी की शुरुआत हो चुकी है और इशान किशन व शुभमन गिल ने इनिंग की शुरुआत की। रोहित शर्मा ने इस मैच में ओपनिंग नहीं करने का फैसला किया और उनकी जगह किशन को बल्लेबाजी के लिए भेजा गया।
वेस्टइंडीज की टीम 114 रन के स्कोर पर पहले वनडे मैच में 23 ओवर में ऑलआउट हो गई। भारत की तरफ से इस मैच में कुलदीप यादव ने चार, रवींद्र जडेजा ने तीन जबकि हार्दिक पांड्या, शार्दुल ठाकुर और मुकेश कुमार ने एक-एक सफलता हासिल की। भारत को जीत के लिए 115 रन का लक्ष्य मिला है।
वेस्टइंडीज का नौवां विकेट 114 रन पर साई होप के रूप में गिरा जिन्होंने 45 गेंदों पर 43 रन बनाए। साई होप को कुलदीप यादव ने पगबाधा आउट किया और यह उनका इस मैच में तीसरा विकेट रहा।
कुलदीप यादव ने 21वें ओवर की चौथी गेंद पर कारियाह को भी पवेलियन लौटना पड़ा। यादव की गुगली पर कारियाह चकमा खा गए। भारत को इस विकेट के लिए रिव्यू लेना पड़ा।
रवींद्र जडेजा ने एक ही ओवर में दो विकेट लेकर वेस्टइंडीज को मुश्किल में डाल दिया है। ओवर की दूसरी गेंद पर रोवमैन पॉवेल शुभमन गिल को कैच दे बैठे। वहीं चौथी गेंद पर कोहली ने शानदार कैच लेकर शेफर्ड को पवेलियन भेजा
16वें ओवर में रवींद्र जडेजा ने शिमरोन हेटमायर को बोल्ड किया। ओवर की चौथी गेंद पर हेटमायर शॉट खेलने की कोशिश कर रहे थे लेकिन मिस कर गए और गेंद स्टंप्स पर जा लगी। 19 गेंदों में 11 रन बनाकर वह लौट गए।
शिमरोन हेटमायर और शाई होप ने चौथे विकेट के लिए 40 रन की साझेदारी कर ली है। इन दोनों खिलाड़ियों पर ही निर्भर करेगा कि टीम का स्कोर कहां तक पहुंचता है।
10 ओवर का खेल हो चुका है और वेस्टइंडीज ने तीन विकेट खोकर 52 रन बना लिए हैं। टीम का स्कोर 50 के पार पहुंच गया है। भारत की ओर से मुकेश कुमार, शार्दुल ठाकुर और हार्दिक पंड्या ने 1-1 विकेट हासिल किया है।
शार्दुल ठाकुर ने नौवें ओवर में ब्रैडन किंग को बोल्ड कर दिया। ओवर की तीसरी गेंद पर किंग गेंद को खेलने में देरी कर गए और गेंद स्टंप्स से टकरा गई। 23 गेंदों में 17 रन बनाकर किंग लौट गए।
आठवें ओवर में मुकेश कुमार ने अथनाजे को आउट करके भारत को दूसरी सफलता दिलाई। ओवर की पांचवीं गेंद पर एक्सट्रा कवर पर गेंद को कट करके खेला लेकिन रवींद्र जडेजा ने कैच लपका। 18 गेंदों में अथनाजे ने 22 रन बनाए।
मुकेश कुमार ने चौथे ओवर में दो रन दिए। हालांकि इसके अगले ओवर में हार्दिक पंड्या ने 10 रन दिए। ओवर की चौथी गेंद पर एलिक अथनाजे ने छक्का जमाया वहीं अगली गेंद पर एक्ट्रा कवर पर चौका जड़ा।
भारत को तीसरे ही ओवर में पहली सफलता हासिल हुई है। ओवर की चौथी गेंद पर काइल मायर्स ने मिड ऑन की ओर खेलने की कोशिश की लेकिन वह रोहित शर्मा को कैच दे बैठे। महज दो रन बनाकर उन्हें लौटना पड़ा
भारत और वेस्टइंडीज का राष्ट्रगान बजाया गया और अब कुछ ही देर में मैच शुरू हो जाएगा।
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, उमरान मलिक और मुकेश कुमार
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतने के बाद बताया कि वह इस मैच में 4 तेज गेंदबाज और 2 स्पिनर के साथ उतरे हैं। टीम इंडिया के लिए आज तेज गेंदबाज मुकेश कुमार डेब्यू कर रहे हैं। उन्होंने टेस्ट सीरीज में भी डेब्यू किया है।
News from Barbados – Mukesh Kumar is all set to make his ODI debut for #TeamIndia ??#WIvIND pic.twitter.com/TfbHMnv7in
— BCCI (@BCCI) July 27, 2023
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि वह कुछ प्रयोग करना चाहते हैं। इस सीरीज के साथ वर्ल्ड कप को लेकर स्थिति साफ होगी।
?Barbados
— BCCI (@BCCI) July 27, 2023
ODI series opener loading █████▒▒▒▒▒
Are you ready❓#TeamIndia | #WIvIND pic.twitter.com/A9VEiYYp8X
भारतीय टीम ने इससे पहले दो टेस्ट मैचों की सीरीज को 2-0 से अपने नाम किया था।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच बारबाडोस में पहला वनडे मैच खेला आज खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला वनडे मुकाबला आज ब्रिजटाउन में खेला जाएगा। भारत ने टेस्ट सीरीज 2-0 से जीती थी और वह यही कामयाबी वनडे सीरीज में दोहराना चाहेगा। इस सीरीज में टीम इंडिया के पास उन खिलाड़ियों को आजमाने का मौका है जिसे वह वर्ल्ड कप में मौका दे सकते हैं। रोहित शर्मा और टीम इंडिया का मैनेजमेंट इस सीरीज में खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर खास ध्यान रखेगा। वेस्टइंडीज के खिलाफ बृहस्पतिवार से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे श्रृंखला में सूर्यकुमार यादव इस प्रारूप में अपना प्रदर्शन बेहतर करना चाहेंगे जबकि विकेटकीपर के स्थान के लिये ईशान किशन और संजू सैमसन में मुकाबला होगा ।