वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में शनिवार (छह अक्टूबर) को भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत ने शानदार स्टंपिंग की। उन्होंने अचानक से उछल कर आई गेंद पकड़ कर एक कैरेबियाई बल्लेबाज की गिल्लियां उड़ा दीं। रोचक बात है कि वह बल्लेबाज उस दौरान अपना खाता भी नहीं खोल सका था, लिहाजा उसे शून्य पर ही पवेलियन लौटना पड़ा।

यह मामला पहले टेस्ट के तीसरे दिन का है। वेस्टइंडीज का स्कोर 97 रन पर चार विकेट था। पिच पर सुनील एंब्रिस और कीरन पॉवेल जमे थे। स्ट्राइक पर एंब्रिस थे, जबकि ओवर कुलदीप यादव फेंक रहे थे। यादव की एक गेंद खेलने के लिए वह क्रीज से थोड़ा आगे बढ़े थे, पर वह उस गेंद को मिस कर गए।

गेंद थोड़ी उछलकर निकली थी, जिसे फुर्ती दिखाते हुए पीछे तैनात पंत ने पकड़ लिया। मौका पाते ही उन्होंने फट से गिल्लियां उड़ा दीं और उसके बाद सभी खिलाड़ी आउट की अपील करने लगे। अंपायर ने इसके बाद एंब्रिस को स्टंप आउट करार दे दिया, जिसके बाद उन्हें निराश होकर पवेलियन लौटना पड़ा।

एंब्रिस ने कुल तीन गेंदों का सामना किया था, जबकि उनके साथ पिच पर मौजूद पॉवेल 93 गेंदों पर 83 रन टीम के लिए जुटा चुके थे। देखें घटना के दौरान का वीडियो-

https://twitter.com/KabaliOf/status/1048483540713791489

आपको बता दें कि भारत ने सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में हुए पहले टेस्ट में कैरेबियाई टीम को एक पारी और 272 रनों से हरा दिया। यह भारत की घर में 100वीं टेस्ट जीत है। वेस्टइंडीज की इस मुकाबले में यह हालत रही कि उसने 20 में से 14 विकेट तीसरे दिन गंवा दिए। रनों के लिहाज से यह भारत की अब तक की सबसे बड़ी जीत है, जबकि वेस्टइंडीज की यह अभी तक रनों के लिहाज से दूसरी सबसे बड़ी हार है।

भारत ने कप्तान विराट कोहली (139), पदार्पण कर रहे पृथ्वी शॉ (134), रवींद्र जडेजा (नाबाद 100), चेतेश्वर पुजारा (86) की शानदार पारियों के दम पर पहली पारी नौ विकेट के साथ 649 रनों पर ही घोषित कर दी थी। शॉ का यह पदार्पण मैच था और इसमें शतक जमाने वाले वह भारत के 15वें बल्लेबाज बने। उनकी शानदार पारी के कारण उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।