India vs West Indies (IND vs WI) 4th T20I: भारत ने वेस्टइंडीज को 5 मैचों की टी20 सीरीज के चौथे मैच में 9 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही सीरीज 2-2 से बराबर हो गई। फ्लोरिडा के लाउडहिल सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड में शनिवार को वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 20 ओवर में 8 विकेट पर 178 रन बनाए। शिरमोन हेटमायर ने 61 रन बनाए। 179 रन के टारगेट को टीम इंडिया ने 1 विकेट खोकर 17 ओवर में हासिल कर लिया। ओपनर शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल ने बेहतरीन अर्धशतक जड़ा। यशस्वी जायसवाल 84 रन बनाकर नाबाद रहे। शुभमन गिल 77 रन बनाकर आउट हुए। तिलक वर्मा 7 रन बनाकर नाबाद रहे। दोनों के बीच पहले विकेट लिए 165 रन की साझेदारी हुई। वेस्टइंडीज की टीम में 3 बदलाव हुए। जेसन होल्डर की वापसी हुई। शाई होप और ओडियन स्मिथ को भी मौका मिला। टीम इंडिया में कोई बदलाव नहीं हुआ। सीरीज का आखिरी मैच रविवार को इसी मैदान पर खेला जाएगा।
India in West Indies, 5 T20I Series, 2023
West Indies
178/8 (20.0)
India
179/1 (17.0)
Match Ended ( Day – 4th T20I )
India beat West Indies by 9 wickets
India vs West Indies 4th T20I:फ्लोरिडा में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 7 में से 5 मैच में हराया है।
भारत ने वेस्टइंडीज को 5 मैचों की टी20 सीरीज के चौथे मैच में 9 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही सीरीज 2-2 से बराबर हो गई। । 179 रन के टारगेट को टीम इंडिया ने 1 विकेट खोकर 17 ओवर में हासिल कर लिया। ओपनर शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल ने बेहतरीन अर्धशतक जड़ा। यशस्वी जायसवाल 84 रन बनाकर नाबाद रहे। शुभमन गिल 77 रन बनाकर आउट हुए। तिलक वर्मा 7 रन बनाकर नाबाद रहे।
टीम इंडिया जीत के करीब है। इस बीच उसे पहला झटका लगा। शुभमन गिल 77 रन बनाकर रोमारियो शेफर्ड की गेंद पर पवेलियन लौटे। नए बल्लेबाज के तौर पर तिलक वर्मा क्रीज पर। यशस्वी जायसवाल 79 रन बनाकर क्रीज पर। टीम इंडिया का स्कोर 15.3 ओवर में 1 विकेट पर 65 रन। जीत के लिए 27 गेंद पर 14 रन की दरकार।
टीम इंडिया ने 15 ओवर में बगैर विकेट के 157 रन बना लिए हैं। 30 गेंद पर 22 रन चाहिए। शुभमन गिल 69 और यशस्वी जायसवाल 79 रन बनाकर क्रीज पर। जेसन होल्डर के ओलर में 6 रन बने।
टीम इंडिया के ओपनर्स बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं। शुभमन गिल 39 गेंद पर 63 और यशस्वी जायसवाल 40 गेंद पर 67 रन बनाकर क्रीज पर। टीम इंडिया का स्कोर 13 ओवर में बगैर विकेट के 138 रन। जीत के लिए 42 गेंद पर 41 रन की दरकार।
टीम इंडिया ने 10 ओवर में बगैर विकेट के 100 रन बना लिए हैं। टीम को जीत के लिए 60 गेंद पर 79 रन चाहिए। शुभमन गिल 49 और यशस्वी जायसवाल 47 रन बनाकर क्रीज पर। अकिल होसेन के ओवर में 7 रन बने।
टीम इंडिया ने 7 ओवर में 75 रन बना लिए हैं। जीत के लिए 78 गेंद पर 104 रन की जरूरत। शुभमन गिल 21 गेंद पर 37 और यशस्वी जायसवाल 35 रन बनाकर क्रीज पर। जेसन होल्डर के ओवर में 9 रन बने।
यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। यशस्वी जायसवाल 34 और गिल 20 रन बनाकर क्रीज पर। टीम इंडिया का स्कोर 5.3 ओवर में बगैर विकेट के 56 रन। जीत के लिए 87 गेंद पर 123 रन चाहिए।
यशस्वी जायसवाल अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। वह अबत 5 चौकों की मदद से 16 गेंद पर 25 रन बना चुके हैं। वहीं शुभमन गिल 4 गेंद पर 5 रन बनाकर क्रीज पर हैं। टीम इंडिया का स्कोर 3.2 ओवर में बगैर विकेट के 30 रन। जीत के लिए 149 रन की दरकार।
टीम इंडिया की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। यशस्वी जायसवाल ने पहले ही ओवर में 2 चौके जड़कर इरादे स्पष्ट कर दिए हैं। पहले ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर बगैर विकेट के 10 रन। जीत के लिए 169 रन की जरूरत है। जायसवाल 10 और शुभमन गिल 0 रन बनाकर क्रीज पर।
वेस्टइंडीज की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 178 रन बनाए। ओडियन स्मिथ 15 और अकिल होसेन 5 रन बनाकर नाबाद रहे। शिरमोन हेटमायर 61 रन बनाकर आखिरी ओवर में आउट हुए। अर्शदीप सिंह के ओवर में 17 रन बने और 1 विकेट गिरा।
टीम इंडिया ने 18 ओवर में 7 विकेट पर 153 रन बना लिए हैं। ओडियन स्मिथ 8 और शिमरोन हेटमायर 50 रन बनाकर क्रीज पर। दोनों के बीच 17 गेंद पर 32 रन की साझेदारी हुई। अर्शदीप सिंह के ओवर में 9 रन बने।
मुकेश कुमार ने जेसन होल्डर को 3 रन पर पवेलियन भेजा। वेस्टइंडीज का स्कोर 15.3 ओवर में 7 विकेट पर 123 रन। ओडियन स्मिथ 1 और शिमरोन हेटमायर 29 रन बनाकर क्रीज पर।
वेस्टइंडीज की टीम को छठा झटका लगा। रोमारियो शेफर्ड को अक्षर पटेल ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 9 रन बनाए। शिरमोन हेटमायर 27 रन बनाकर क्रीज पर। वेस्टइंडीज का स्कोर 14.2 ओवर में 6 विकेट पर 118 रन। जेसन होल्डर बगैर खाता खोले क्रीज पर।
अर्शदीप सिंह ने टीम इंडिया को दूसरी सफलता दिलाई है। ब्रैंडन किंग 18 रन बनाकर आउट हुए। वेस्टइंडीज का स्कोर 5.4 ओवर में 2 विकेट पर 54 रन। नए बल्लेबाज के तौर पर निकोलस पूरन क्रीज पर। शाई होप 19 रन बनाकर क्रीज पर।
वेस्टइंडीज की टीम तेज बल्लेबाजी कर रही है। टीम ने 4 ओवर में 1 विकेट पर 36 रन बना लिए हैं। शाई होप 8 और ब्रैंडन किंग 11 रन बनाकर क्रीज पर। दोनों के बीच 14 गेंद पर 17 रन की साझेदारी हुई। युजवेंद्र चहल के पहले ओवर में 13 रन बने।
अर्शदीप सिंह ने टीम इंडिया को पहली सफलता दिलाई है। उन्होंने खतरनाक दिख रहे काइल मेयर्स को पवेलियन भेजा। वेस्टइंडीज का स्कोर 2 ओवर में 1 विकेट पर 19 रन। शाई होप बगैर खाता खोले और ब्रैंडन किंग 2 रन बनाकर क्रीज पर।
वेस्टइंडीज ने पहले ओवर के बाद बगैर विकेट के 14 रन बना लिए हैं। काइल मेयर्स 5 गेंद पर 13 और ब्रैंडन किंग 1 रन बनाकर क्रीज पर। अक्षर पटेल ने टीम इंडिया के लिए गेंदबाजी की शुरुआत की।
ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, शाई होप, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल (कप्तान), शिरमोन हेटमायर, जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ, अकील होसेन, ओबेड मैककॉय।
यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार।
वेस्टइंडीज की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। वेस्टइंडीज की टीम में 3 बदलाव हुए हैं। जेसन होल्डर की वापसी हुई। शाई होप और ओडियन स्मिथ को भी मौका मिला। टीम इंडिया में कोई बदलाव नहीं हुआ।
India vs West Indies 4th T20I: भारतीय टीम अपने बल्लेबाजों से उम्मीद करेगी कि वे अच्छा प्रदर्शन करते हुए शनिवार को यहां चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ एक और जीत से श्रृंखला बराबर करने में मदद करें। भारत भले ही तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में जीत से श्रृंखला में बने रहने में कामयाब हुआ हो लेकिन वेस्टइंडीज अब भी श्रृंखला में 2 - 1 से आगे चल रही है। मेजबान टीम की बल्लेबाजी इकाई को लेकर चिंता अब भी बरकरार है। सूर्यकुमार यादव को पिछले मैच में अपने आक्रामक रवैये में बल्लेबाजी करते हुए देखना काफी सुखद था और तिलक वर्मा ने भी कुछ महत्वपूर्ण रन का योगदान किया था। लेकिन भारत की सलामी जोड़ी का लचर प्रदर्शन जारी रहा। भारत ने इशान किशन को आराम देकर यशस्वी जायसवाल को टी20 अंतरराष्ट्रीय पदार्पण कराया था। लेकिन लगातार तीसरे मैच में सलामी जोड़ी फिर प्रभावित नहीं कर पायी और महज छह रन ही बना सकी। जायसवाल पहले ओवर में ही तेज गेंदबाज ओबेद मैकॉय का शिकार हो गये।

