वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में भारत ने मेजबान को 7 विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में खुद को बरकरार रखा। भारत की इस जीत में चाइनामैन कुलदीप यादव की गेंदबाजी की अहम भूमिका रही। उन्होंने इस मैच में 3 विकेट लिए। साथ ही कुलदीप ने इस मैच में टी20 क्रिकेट में इतिहास रच दिया। दरअसल, कुलदीप यादव ने टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 50 विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
चहल के रिकॉर्ड को तोड़ कुलदीप ने रचा इतिहास
कुलदीप यादव ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 में 4 ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। इसी के साथ उन्होंने अपने 50 टी20 इंटरनेशनल विकेट भी पूरे कर लिए। कुलदीप ने 30 मैचों की 29 पारियों में 14.28 की औसत और 6.74 की इकोनॉमी से रन खर्च करते हुए 50 टी20 इंटरनेशनल विकेट पूरे किए। कुलदीप ने इस दौरान युजवेंद्र चहल के रिकॉर्ड को ब्रेक किया। चहल ने 34 मैचों में 50 विकेट हासिल किए थे।
भारत के लिए सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले खिलाड़ी
कुलदीप यादव से पहले युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, आर अश्विन और भुवनेश्वर कुमार सबसे तेज 50 विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं। चहल ने 34 मैचों में तो बुमराह ने 41 मैचों में 50 विकेट पूरे किए थे। वहीं अश्विन ने 42 और भुवनेश्वर कुमार ने 50 मैचों में यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था। टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज युजवेंद्र चहल हैं। दूसरे नंबर पर भुवनेश्वर कुमार हैं।
भारत ने टी20 सीरीज में दर्ज की पहली जीत
बता दें कि गुयाना में टीम इंडिया ने पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच जीता। शुरुआती दो मैच हारने के बाद टीम इंडिया अगर तीसरा मैच हार जाती तो सीरीज भी गंवा देती, लेकिन हार्दिक पंड्या की कप्तानी में भारतीय टीम ने खुद को सीरीज में बरकरार रखा। पांच मैचों की सीरीज अब 2-1 पर खड़ी है। भारत की जीत में सूर्यकुमार यादव (83) की भी अहम भूमिका रही। सूर्यकुमार ने 44 गेंदों में 83 रन की विस्फोटक पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 4 छक्के और 10 चौके लगाए। इस दौरान उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में 100 छक्के का रिकॉर्ड भी पूरा किया।