भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज इशान किशन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में अपना डेब्यू किया और उन्हें इस मैच के लिए केएस भरत के ऊपर तरजीह दी गई। उन्होंने पहली पारी में विकेटकीपिंग की और विकेट के पीछे सफल भी रहे जहां उन्होंने दो कैच पकड़े।

इशान ने पहला कैच रेमन रीफर का तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर की गेंद पर पकड़ा तो वहीं दूसरा कैच जोशुआ दा सिल्वा का रविंद्र जडेजा की गेंद पर लपका। इसके अलावा विकेट के पीछे से वो काफी एक्टिव दिखे और गेंदबाजों का हौसला बढ़ाने के साथ-साथ फील्डिंग को भी सेट करते हुए नजर आए।

विकेटकीपिंग के दौरान फील्डिंग सेट करने नजर आए इशान किशन

इशान किशन ने जिस तरह से विकेटकीपिंग की उसके बाद यह तो साफ तौर पर पता लग गया कि वो खूब बातूनी हैं क्योंकि वो फील्डर को निर्देश देते हुए, गेंदबाजों को प्रेरित करते हुए और विंडिज के बल्लेबाजों को समय-समय पर स्लेज करने का प्रयास करते हुए भी पाए गए। अब इशान किशन का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो भारतीय स्टार खिलाड़ी विराट कोहली और यशस्वी जयसवाल को फील्डिंग का निर्देश देते हुए पाए गए।

इस वीडियो में उनकी आवाज साफ तौर पर सुनी जा सकती है जिसमें वो विराट कोहली से कह रहे हैं कि विराट भाई थोड़ा सा सीधा बस और इसके बाद उन्होंने यशस्वी जयसवाल को कहा कि यश थोड़ा सा इधर। वहीं इस वीडियो में वो गेंदबाजों की तारीफ करने के साथ-साथ बल्लेबाजों पर भी कमेंट करते हुए नजर आ रहे हैं।

इशान किशन भारतीय टी20 टीम का हिस्सा हैं और उन्होंने भारत के लिए अब तक खेले 27 मैचों में 25.11 की औसत से 653 रन बनाए हैं जबकि उनका स्ट्राइक रेट 122.74 का रहा है। वहीं उन्होंने भारत के लिए वनडे मैच भी खेले हैं और एक दोहरा शतक भी लगा चुके हैं। किशन को टेस्ट में डेब्यू के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ा, लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ डेमिनिका में उनकी यह इच्छा भी पूरी हो गई।

वहीं इस मैच की बात करें तो इसमें वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था और इसके बाद पूरी टीम 150 रन पर आउट हो गई थी। इसके बाद इस मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने बिना किसी नुकसान के 80 रन बना लिए थे और 70 रन पीछे थी।