टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन 18 जुलाई 2023 (मंगलवार) को 25 साल हो गए। वह फिलहाल टीम इंडिया के साथ कैरेबियाई दौरे पर हैं। डोमिनिका टेस्ट में उन्होंने डेब्यू किया था। दूसरा टेस्ट मैच त्रिनिदाद के पोर्ट ऑफ स्पेन में 20 जुलाई से होना है। इससे पहले इशान किशन साथियों के साथ जन्मदिन मनाया। उन्होंने केक काटते हुए मजेदार वीडियो शेयर किया है। मोहम्मद सिराज और शुभमन गिल उनका मुंह केक में घुसेड़ कर बुरा हाल कर देते हैं।

वीडियो में इशान को नीचे दरी पर बैठकर केक काटते देखा जा सकता है। जैसे ही वह केक काटते हैं। मोहम्मद सिराज और शुभमन गिल उन्हें केक खिलाते हैं। फिर दोनों इशान के मुंह पर केक लगाते हैं और फिर उनका मुंह केक में घुसेड़ दिया। वीडियो में देखा जा सकता है कि इशान के पूरे मुंह पर केक पुत गया।

बता दें कि डोमिनिका टेस्ट में डेब्यू मैच के दौरान इशान किशन को ज्यादा बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला। उन्होंने जैसे ही खाता खोला कप्तान रोहित शर्मा ने पारी घोषित कर दी। टीम इंडिया ने पहला टेस्ट सिर्फ 3 दिनों में जीत लिया था। वह 2 मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हैं। वनडे और टी20 टीम के पहले हिस्सा इशान किशन को टेस्ट टीम में ऋषभ पंत के सड़क दुर्घटना का शिकार होने के कारण मौका मिला।

ऋषभ दिसंबर 2022 में दिल्ली से रुढ़की जाते वक्त सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए थे। इसके बाद से वह मैदान से दूर हैं और एनसीए में रिहैब कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के घरेलू टेस्ट सीरीज और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में केएस भरत प्रभावित नहीं कर पाए थे। इसके बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ इशान किशन को डेब्यू का मौका मिला। इशान की बैटिंग शैली ऋषभ से मिलती है। वह तेजी से रन बना सकते हैं और मैच का रुख पलट सकते हैं। पहले मैच में बल्लेबाजी में ज्यादा मौका नहीं मिला, लेकिन विकेटकीपिंग की बात करें तो इशान को स्पिनर्स की गेंदबाजी पर दिक्कत का सामना करना पड़ा।