Ind vs WI 2nd test match: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम एक बदलाव के साथ मैदान पर उतरी। भारत ने पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज की टीम को पारी और 141रन के बड़े अंतर से हराया था और टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली थी।
दूसरे टेस्ट मैच के जरिए भारतीय तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने टेस्ट क्रिकेट में अपना डेब्यू किया। इस मैच में वेस्टइंडीज की टीम ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस मैच में शार्दुल ठाकुर को प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं दिया गया जो इंजर्ड हो गए।
शार्दुल ठाकुर हुए चोटिल
मैच में टॉस के बाद रोहित शर्मा ने कहा कि हम पहले बल्लेबाजी करना चाह रहे थे और अभी यहां काफी धूप खिली है। हालांकि पिच धीरे-धीरे धीमी होती चली जाएगी। शार्दुल ठाकुर फिट नहीं है और उनकी जगह इस मैच में मुकेश कुमार को मौका दिया गया है जो भारत के लिए टेस्ट डेब्यू करेंगे। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में काफी मेहनत की है। उन्होंने कहा कि वेस्टइंडीज दौरा हमेशा काफी कठिन रहा है और आपको कड़ी मेहनत करनी होगी। यहां तक की हमें आखिरी मैच में भी कड़ी मेहनत करनी पड़ी थी खास तौर से बल्लेबाजों को। हम उम्मीद करते हैं कि हमें वही परिणाम इस मैच में मिलेगी जिसकी हमें उम्मीद है।
भारत वेस्टइंडीज के खिलाफ खेल रहा है 100वां टेस्ट मैच
भारत और वेस्टइंडीज के बीच 100वां टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इससे पहले दोनों देशों के बीच खेले गए 99वें टेस्ट मैचों में कैरेबियाई टीम का पलड़ा भारी रहा है। पिछले 99 टेस्ट मैचों में वेस्टइंडीज की टीम ने 30 मैचों में जीत दर्ज की थी जबकि भारतीय टीम को 23 मैचों में जीत मिली थी। दोनों देशों के बीच 46 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। हालांकि इस ऐतिहासिक टेस्ट मैच में भारतीय टीम का पलड़ा भारी नजर आ रहा है।
दूसरे टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जड़ेजा, इशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, जयदेव उनादकट, मुकेश कुमार, मोहम्मद सिराज।