भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच गुरुवार से क्वींस पार्क में शुरू हो रहा है। दो टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया 1-0 की बढ़त बनाए हुए है। दूसरे टेस्ट के आगाज से पहले चर्चा भारतीय प्लेइंग इलेवन की हो रही है। माना जा रहा है कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा कुछ बदलावों के साथ क्वींस पार्क में उतर सकते हैं। मुकेश कुमार और ऋतुराज गायकवाड़ को मौका मिलने की संभावना है, लेकिन भारतीय विकेटकीपर दिनेश कार्तिक की सोच इससे अलग है।
रोहित शर्मा नहीं करेंगे बदलाव- दिनेश कार्तिक
दिनेश कार्तिक ने क्रिकबज से बात करते हुए कहा है कि दूसरे टेस्ट में रोहित शर्मा प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं करेंगे। कार्तिक ने कहा कि टीम इंडिया पिछले मैच की अंतिम एकादश के साथ खेलने उतर सकती है। कार्तिक के मुताबिक, अश्विन-जडेजा की जोड़ी ने अभी तक बहुत अच्छा काम किया है, जब तक किसी का प्रदर्शन खराब नहीं होता तब तक बदलाव की संभावना बहुत कम है।
प्लेयर्स को मिला है पांच दिन का ब्रेक- कार्तिक
दिनेश कार्तिक ने कहा कि टीम में बदलाव की गुंजाइश इसलिए भी कम है क्योंकि सभी खिलाड़ियों को पांच दिन का ब्रेक पहले ही मिल चुका है और इस ब्रेक में प्लेयर्स ने प्रैक्टिस के साथ-साथ कैरेबियाई बीच पर अच्छा समय बिताया है। खिलाड़ियों ने पहले 2-3 दिन एन्जॉय किया है और बाद के दो दिन नेट में अच्छा समय बिताया है। बता दें कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट 3 दिन के अंदर ही खत्म हो गया था। भारत ने विंडीज को एक पारी और 141 रन से हराया था।
डोमिनिका टेस्ट में भारत के लिए यशस्वी जायसवाल और इशान किशन ने डेब्यू किया था। यशस्वी ने टेस्ट डेब्यू में शानदार शतक भी लगाया था। उन्होंने उस मैच में 177 रन की पारी खेली थी। भारत ने डोमिनिका टेस्ट एक पारी और 141 रन से जीत लिया था।
दिनेश कार्तिक की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, इशान किशन, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज