Ind vs WI, India vs West Indies 2018: भारत-वेस्टइंडीज के बीच 4 अक्टूबर से पहला टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। अपना डेब्यू मैच खेल रहे पृथ्वी शॉ ने महज 99 गेंदों का सामना करते हुए शतक जड़ा। इसी के साथ शॉ डेब्यू टेस्ट में शतक ठोकने वाले दूसरे युवा भारतीय बन गए। इस मामले में शॉ से ऊपर सचिन तेंदुलकर का नाम शुमार है। वहीं डेब्यू टेस्ट में सबसे तेज शतक जड़ने के मामले में वह अब तीसरे स्थान पर काबिज हैं।

बता दें कि पृथ्वी शॉ ने इसी वर्ष अपनी कप्तानी में भारत को अंडर-19 विश्वकप चैम्पियन बनाया था। शॉ ने पिछले साल रणजी ट्रॉफी में शतक से प्रथम श्रेणी करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने अब तक केवल 14 प्रथम श्रेणी मैच ही खेले हैं जिसमें उन्होंने 56.72 के औसत से 1418 रन बनाए हैं।

डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले युवा भारतीय:

17 साल 112 दिन: सचिन तेंदुलकर बनाम इंग्लैंड, 1990
18 साल 329 दिन: पृथ्वी शॉ बनाम वेस्टइंडीज, 2018
20 साल 021 दिन: कपिल देव बनाम वेस्टइंडीज, 1979
20 साल 131 दिन: ए. बेग बनाम इंग्लैंड, 1959

डेब्यू टेस्ट में सबसे तेज शतक:

85 बॉल: शिखर धवन बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2013
93 बॉल: ड्वेन स्मिथ बनाम साउथ अफ्रीका, 2004
99 बॉल: पृथ्वी शॉ बनाम वेस्टइंडीज 2018

इसके अलावा पृथ्वी ने पदार्पण टेस्ट मैच में शतक लगाने वाले युवा बल्लेबाजों की सूची में भी चौथा स्थान हासिल कर लिया है। इस लिस्ट में पृथ्वी से पहले बांग्लादेश के क्रिकेट खिलाड़ी मोहम्मद अशरफुल, जिम्बाब्वे के हेमिल्टन मसकदजा और पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी सलीम मलिक का नाम शामिल है।

अशरफुल ने कोलंबो में 17 साल और 061 दिन की उम्र में श्रीलंका के खिलाफ पदार्पण टेस्ट मैच में शतक जड़ा था। इसके अलावा हेमिल्टन ने हरारे में वेस्टइंडीज के खिलाफ 17 साल और 352 दिन की उम्र में पहला टेस्ट शतक लगाया। सलीम ने श्रीलंका के खिलाफ कराची में 18 साल और 323 दिन की उम्र में पदार्पण टेस्ट में शतक जड़ा था। पृथ्वी ने 18 साल और 329 दिन की उम्र में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट शतक लगाकर स्वयं के लिए इस सूची में स्थान हासिल कर लिया।

टेस्ट में फिफ्टी लगाने वाले युवा ओपनर:

17 साल, 302 दिन: हनीफ मोहम्मद बनाम भारत, 1952
18 साल 105 दिन: जैफ स्टॉलमेयर बनाम इंग्लैंड, 1939
18 साल 290 दिन: तमीम इकबाल बनाम न्यूजीलैंड, 2008
18 साल 294 दिन: इमरान फरहत बनाम न्यूजीलैंड, 2001
18 साल 329 दिन: पृथ्वी शॉ बनाम वेस्टइंडीज, 2018