वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में मिली हार के बाद भारतीय टीम टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के लिए अपने अभियान का आगाज अब वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के जरिए करेगी। इस टेस्ट चैंपियनशिप को देखते हुए भारत के लिए दोनों ही मैच अहम होंगे और टीम को आगे बढ़ने के लिए जीतना जरूरी होगा। जाहिर है रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम इन मैचों को बहुत ही संजीदगी से लेगी और भविष्य की टीम को तैयार करने की शुरुआत के साथ-साथ जीत हासिल करने की भी कोशिश करेगी।
वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम का ऐलान पहले ही किया जा चुका है, लेकिन कैरेबियाई धरती पर जीत हासिल करने के लिए टीम इंडिया को पूरी ताकत के साथ मैदान पर उतरना होगा। इस बार भारतीय टेस्ट टीम में चेतेश्वर पुजारा की जगह यशस्वी जयसवाल को शामिल किया गया है जो इंटरनेशनल लेवल पर डेब्यू करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। ऐसी स्थिति में भारत की पारी की शुरुआत रोहित शर्मा के साथ यशस्वी जसवाल कर सकते हैं। अब यशस्वी अगर पारी की शुरुआत करते हैं तो इस स्थिति में शुभमन गिल तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं।
चौथे नंबर पर विराट कोहली होंगे जबकि पांचवें नंबर पर टीम के उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं। भारत की तरफ से छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए रविंद्र जडेजा आ सकते हैं जबकि सातवें नंबर पर केएस भरत हो सकते हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ केएस भरत को बतौर विकेटकीपर-बल्लेबाज प्लेइंग इलेवन में जगह दी जा सकती है। वहीं इस सीरीज में आर अश्विन को भी प्लेइंग इलेवन में शामिल किए जाने की संभावना है जिन्हें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में ड्रॉप कर दिया गया था।
इस दौरे पर मो. शमी की गैरमौजूदगी में भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई मोहम्मद सिराज करते हुए नजर आ सकते हैं। तो वहीं बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को भी प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जा सकता है। इन दोनों के अलावा प्लेइंग इलेवन में मुकेश शर्मा को शामिल किया जा सकता है। अगर मुकेश को मौका मिलता है तो वो भारत के लिए टेस्ट डेब्यू करेंगे।
प्लेइंग इलेवन – रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा , केएस भरत, मोहम्मद सिराज, उनादकट, रविचंद्रन अश्विन, मुकेश कुमार