एशिया कप 2025 के बाद भारतीय टीम घरेलू सरजमीं पर वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। शुभमन गिल की कप्तानी में पहली बार भारतीय टीम कोई घरेलू टेस्ट सीरीज खेलेगी। गिल की कप्तानी में इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया था। सीरीज 2-2 से बराबर रहा था। ऐसे में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज को जीतकर भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिका (WTC Points Table) में स्थिति मजबूत करना चाहेगी।

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज की बात करें तो भारतीय टीम से करुण नायर को बाहर किया जा सकता है। इंग्लैंड दौरे पर करुण को 8 पारियां मिलीं, लेकिन वह इसका फायदा नहीं उठा पाए। वह सिर्फ 205 रन बना पाए। करुण की जगह के लिए दो खिलाड़ियों देवदत्त पडिक्कल और श्रेयस अय्यर में प्रतिस्पर्धा होगी। नंबर-3 के देखते हुए पडिक्कल को मौका मिल सकता है। पडिक्कल से साई सुदर्शन को भी खतरा है।

ऋषभ पंत बाहर

साई टीम में रह सकते हैं, लेकिन प्लेइंग 11 में पडिक्कल और उनमें से एक मौका मिलेगा। केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल के अलावा अभिमन्यु ईश्वरन ओपनर के विकल्प होंगे। इसके अलावा ऋषभ पंत चोट से उबर नहीं पाए हैं। उनकी जगह टीम एन जगदीशन को मौका मिल सकता है। ध्रुव जुरेल फर्स्ट च्वाइस विकेटकीपर होंगे। ऑलराउंडर के तौर पर नितीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर को मौका मिल सकता है।

IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए कब होगा भारतीय टीम का ऐलान, BCCI सचिव ने बताया

जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जा सकता है

तेज गेंदबाजी की बात करें तो जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जा सकता है। वर्कलोड मैनेजमेंट के मद्देनजर एशिया कप के तुरंत बाद शायद ही उन्हें खिलाया जाए। मोहम्मद सिराज, आकाशदीप और प्रसिद्ध कृष्णा तीन पेसर हो सकते हैं। हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह को इंडिया ए बनाम ऑस्ट्रेलिया ए सीरीज के लिए चुना गया है। ऐसे में दोनों टेस्ट स्क्वाड में नहीं चुने जाएंगे।

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम

शुभमन गिल (कप्तान),केएल राहुल,यशस्वी जयसवाल,अभिमन्यु ईश्वरन, देवदत्त पडिक्कल,बी साई सुदर्शन,ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर),एन जगदीसन (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप, प्रसिद्ध कृष्णा।