IND vs WI: भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों वेस्टइंडीज दौरे पर है और टीम इंडिया को पहले वहां पर दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है जिसकी शुरुआत 12 जुलाई से होगी। टेस्ट क्रिकेट में एक वक्त ऐसा था जब वेस्टइंडीज पूरी तरह से टीम इंडिया पर हावी हुआ करती थी, लेकिन अब हालात बदल चुके हैं और पिछले 21 साल से भारत ने कैरेबियाई टीम के खिलाफ कोई भी टेस्ट सीरीज नहीं गंवाया है।

यही नहीं भारत ने इस टीम के खिलाफ पिछले 8 टेस्ट सीरीज में लगातार जीत दर्ज की और रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया की नजर लगातार नौवीं टेस्ट सीरीज जीत पर लगी होगी जो ज्यादा मुश्किल भी नहीं दिखता है। दो मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज और फिर पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी।

21 साल के टेस्ट सीरीज में भारत रहा रहा अजेय

भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत 1948-49 में हुई थी और इसमें टीम इंडिया को हार मिली थी। इसके बाद से लेकर साल 2019 तक दोनों देशों के बीच कुल 24 टेस्ट सीरीज खेली जा चुकी है जिसमें वेस्टइंडीज के नाम पर ज्यादा जीत दर्ज है। इन टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज ने 12 बार जीत दर्ज की है तो वहीं भारतीय टीम ने 10 बार जीत हासिल करने में सफलता पाई है। दोनों देशों के बीच सिर्फ दो टेस्ट सीरीज ड्रॉ पर खत्म हुए थे।

वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ आखिरी बार जिस टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज की थी वो साल 2002 में खेली गई थी। ये टेस्ट सीरीज 5 मैचों की थी जिसका आयोजन वेस्टइंडीज में ही किया गया था और इसमें मेजबान टीम को 2-1 से जीत मिली थी। इसके बाद से लेकर पिछली टेस्ट सीरीज यानी 2019 तक जो 8 सीरीज खेली गई उसमें टीम इंडिया को लगातार जीत मिली है यानी पिछले 21 साल से भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ कोई भी टेस्ट सीरीज नहीं गंवाया है।

भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी टेस्ट सीरीज साल 2019 में खेली गई थी। इस दो मैचों की सीरीज में टीम इंडिया ने पहली बार वेस्टइंडीज का क्लीन स्वीप उनकी धरती पर किया था। अब चार साल के बाद एक बार फिर से दोनों देशों के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, लेकिन कैरेबियाई टीम की जैसी हालत है उसे देखते हुए ऐसा लग रहा है कि टीम इंडिया को जीत के लिए ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी।