टीम इंडिया को रविवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार दूसरे टी20 में हार का सामना करना पड़ा। मेजबान टीम 5 मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे हो गई है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तिलक वर्मा के पहले अर्धशतक के दम पर सात विकेट पर 152 रन बनाये । जवाब में निकोलस पूरन ने 40 गेंद में 67 रन बनाकर अपनी टीम की जीत की नींव रखी। वेस्टइंडीज ने 18.5 ओवर में आठ विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

हार्दिक ने बल्लेबाजों को ठहराया जिम्मेदार

टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पंड्या ने अपने बल्लेबाजों को इस हार का कारण बताया। उन्होंने कहा, ‘हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की। विकेट गिर रहे थे और ट्रैक बहुत धीमा था। हम 160+ बनाने लायक भी नहीं थे। बल्लेबाजों को अधिक जिम्मेदारी लेने की जरूरत है। मौजूदा टीम कॉम्बिनेशन के साथ हमें टॉप 7 बल्लेबाजों पर भरोसा करना होगा कि वे अच्छा प्रदर्शन करेंगे और साथ ही यह भी भरोसा दिखाना होगा कि गेंदबाज आपको मैच जिताएंगे। ‘

हार्दिक ने पूरन की तारीफ की

हार्दिक पंड्या ने वेस्टइंडीज की जीत का कारण रहे निकोलसन पूरन की भी जमकर तारीफ की। पूरन ने 40 गेंदों में 67 रन बनाए जिस वजह से टीम इंडिया के लिए मैच में वापसी मुश्किल हो गई थी। पंड्या ने बताया कि पूरन के कारण ही वह अपने स्पिनर्स को रोटेट नहीं कर पाए।

पंड्या ने कहा, ‘जिस तरह निकोलस पूरन ने बल्लेबाजी की उससे स्पिनर्स को रोटेट करना काफी मुश्किल था। गेंद कहीं भी जाए उससे उनको कोई फर्क नहीं पड़ रहा था। उन्होंने 2 पर दो लेकर जैसे बल्लेबाजी की वह कमाल था।’ पूरन को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया था।