वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे और निर्णायक वनडे में टीम इंडिया की कप्तानी हार्दिक पंड्या के हाथों में है। रोहित शर्मा और विराट कोहली को फिर से आराम दिया गया है। भारतीय टीम इस मैच में दो बदलाव के साथ उतरी है। ऋतुराज गायकवाड़ को इस दौरे पर पहली बार मौका मिला है तो वहीं जयदेव उनादकट को 10 साल बाद वनडे खेलने का मौका मिला है। इन सभी के बीच भारतीय कप्तान हार्दिक पंड्या टॉस के समय की गई अपनी एक टिप्पणी को लेकर ट्रोल हो रहे हैं।
पंड्या के जवाब पर मचा बवाल
दरअसल, टॉस के समय प्रेजेंटेटर ने हार्दिक पंड्या से सवाल किया था कि वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत पिछली 12 वनडे सीरीज जीतता हुआ आ रहा है। आप यह तो नहीं चाहेंगे कि आपकी कप्तानी में यह रिकॉर्ड टूट जाए? पंड्या ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा- ठीक है- ऐसा होगा तो कुछ अलग होगा। हार्दिक पंड्या के इस जवाब को उनके अहंकार के रूप में देखा जा रहा है। पंड्या इस जवाब को लेकर ट्रोल हो गए हैं।
हार्दिक को लेकर सोशल मीडिया पर नाराजगी
सोशल मीडिया पर हार्दिक के इस बयान को लेकर फैंस नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। एक यूजर ने कॉमेंट में कहा है कि ऐसा यूनिक भी नहीं बनना है भाई। वहीं एक अन्य यूजर ने कॉमेंट में लिखा है- कैसे कोई खिलाड़ी हार की मानसिकता के साथ कप्तान बन सकता है? एक यूजर ने लिखा है कि हार की मानसिकता रखने वाला ऐसा कप्तान हमें नहीं चाहिए।
वेस्टइंडीज के खिलाफ 2006 के बाद से से अजेय है टीम इंडिया
आपको बता दें कि हार्दिक पंड्या से जिस रिकॉर्ड से जुड़ा सवाल किया गया था वह वाकई कमाल का है, लेकिन पंड्या ने अपना जवाब अहंकार भरा दिया, जिसकी वजह से वह ट्रोल हो गए। टीम इंडिया 2006 के बाद से वेस्टइंडीज के खिलाफ घर में या फिर बाहर वनडे सीरीज नहीं हारी है। 2006 में राहुल द्रविड़ की कप्तानी में ही भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज हारी थी। ऐसे में वेस्टइंडीज के पास 17 साल का यह रिकॉर्ड तोड़ने का भी सुनहरा मौका है।