वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया का चयन अभी नहीं हुआ है। बीसीसीआई की ओर से अगले कुछ दिनों में टेस्ट, वनडे और टी20 टीम का ऐलान कर दिया जाएगा, लेकिन इससे पहले कई तरह के कयास लगने शुरू हो गए हैं। रिपोर्ट्स का दावा है कि वेस्टइंडीज टूर के लिए सेलेक्टर्स एक यंग टीम का चयन कर सकते हैं और सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है। इस बीच पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने सेलेक्टर्स से सीनियर खिलाड़ियों के लिए आराम की मांग की है।
वेस्टइंडीज दौरे पर भेजनी चाहिए युवा टीम- हरभजन
अपने यूट्यूब चैनल पर जारी किए वीडियो में हरभजन सिंह ने कहा है कि सीनियर प्लेयर्स काफी क्रिकेट खेल चुके हैं और अब उन्हें आराम दिया जाना चाहिए। मैं बोर्ड से यह आग्रह करता हूं कि इसमें देरी ना करें और युवा टीम वेस्टइंडीज के लिए भेजें। हरभजन सिंह ने कहा है कि हाल ही में खत्म हुए आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को हमें मौका देना चाहिए। हरभजन ने यशस्वी जायसवाल और आकाश मधवाल के नाम की सिफारिश की है।
भज्जी की टीम के कप्तान हैं हार्दिक पंड्या
हरभजन सिंह ने वेस्टइंडीज टूर पर होने वाली पांच टी20 मैचों की सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान किया है। हरभजन की टी20 टीम में हार्दिक पंड्या कप्तान हैं। वहीं ओपनर के रूप में शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल का नाम है। हरभजन की इस टीम में ऋतुराज गायकवाड़, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा, रवि बिश्नोई, हर्षित राणा और आकाश मधवाल का भी नाम है। यह वो खिलाड़ी हैं, जिन्होंने आईपीएल 2023 में अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है।
भज्जी की टीम में ऑलराउंडर और स्पिनर्स में कौन?
हरभजन ने इस टीम का ऐलान करते हुए कहा है कि मैं अपनी इस टीम में ऑलराउंडर के रूप में अक्षर पटेल को लूंगा, क्योंकि रविंद्र जडेजा को आराम मिलना चाहिए। इसके अलावा स्पिनर्स के रूप में रवि बिश्नोई और युजवेंद्र चहल मेरी टीम में हैं। तेज गेंदबाजी की बात करें तो मुझे लगता है कि आकाश मधवाल को भी टीम में होना चाहिए, क्योंकि आईपीएल 2023 में उनका प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। गिल और जायसवाल निश्चित रूप से ओपनर की भूमिका निभाएंगे।
वेस्टइंडीज टूर के लिए हरभजन सिंह की टी20 टीम
शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और आकाश मधवाल