रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया पहली बार वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज खेलने जा रही है जिसकी शुरुआत 12 जुलाई से होगी। रोहित शर्मा का इससे पहले वेस्टइंडीज में टेस्ट में ज्यादा अच्छा प्रदर्शन टेस्ट में नहीं रहा है हालांकि ओवरऑल कैरेबियाई टीम के खिलाफ टेस्ट में उनका अच्छा रिकॉर्ड है। यानी बतौर कप्तान और बल्लेबाज रोहित शर्मा की यहां पर परीक्षा होगी जो पिछले कुछ समय से ज्यादा अच्छी फॉर्म में नहीं दिख रहे हैं।
हाल ही में रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों इंग्लैंड में हार मिली थी और इसके बाद उनकी कप्तानी पर भी सवाल उठे थे। टीम इंडिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने भी इंडियन एक्सप्रेस आइडिया एक्सचेंज में कहा कि मुझे रोहित से ज्यादा बेहतर की उम्मीद थी भारत में ये अलग है, लेकिन विदेश में अच्छा प्रदर्शन करना असल परीक्षा होती है। विदेश में उनका प्रदर्शन निराश करने वाला रहा है।
रोहित की आलोचना करना सही नहीं
अब रोहित शर्मा के बारे में वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज से पहले हरभजन सिंह ने कहा कि मैंने उनके साथ खेला है और उन्हें करीब से देखा है और वो सम्मान के हकदार हैं। हाल के दिनों में जो रिजल्ट आए हैं उसके आधार पर उनका आकलन करना सही नहीं है। वो अच्छा प्रदर्शन करेंगे और हमें उनका अपमान करने की जगह उन पर विश्वास दिखाने की जरूरत है साथ ही उनका पूरी तरह से समर्थन करना जरूरी है।
भज्जी ने पीटीआई से बात करते हुए कहा कि मुझे लगता है कि लोग जरूरत से ज्यादा आगे बढ़ रहे हैं और जिस तरह से उनकी आलोचना की गई है वो सही नहीं है। क्रिकेट टीम का खेल है ना कि किसी एक खास व्यक्ति का और वो आपको एक स्थान से दूसरे स्थान तक नहीं ले जा सकता है। ऐसे में रोहित शर्मा की अकेले आलोचना करना सही नहीं है। रोहित के बारे में कहा जा रहा है कि वो रन नहीं बना रहे, उनका वजन बढ़ रहा है, वो कप्तानी नहींं कर पा रहे हैं ऐसी बातें उचित नहीं है, लेकिन मुझे लगता है कि वो शानदार लीडर हैं।
