भारतीय क्रिकेट टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली हार के बाद अब वेस्टइंडीज दौरे पर जुलाई में जाना है जहां इस टीम को दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। ये क्रिकेट सीरीज 12 जुलाई से शुरू होगी और इसका समापन 13 अगस्त को होगा। ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली हार के बाद कयास लगाया जा रहा था कि भातरीय टेस्ट टीम में बड़े बदलाव हो सकते हैं, लेकिन ऐसा होता दिख नहीं रहा है।

द इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक रोहित शर्मा की कप्तानी पर किसी भी तरह का कोई खतरा नहीं है और वो टीम के कप्तान बने रहेंगे। वहीं इस बात की संभावना बेहद कम है कि चेतेश्वर पुजारा को टेस्ट टीम से बाहर किया जाए यानी उनकी जगह को भी किसी तरह का कोई खतरा नहीं है। पुजारा पर ये बड़ा अपडेट हैरान करने वाला है क्योंकि भारतीय सेलेक्टर्स ने साल 2022 में उनके लगभग किनारा कर लिया था, लेकिन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल के लिए उनकी टेस्ट टीम में वापसी हुई थी और माना जा रहा था ये उनका भारत के लिए आखिरी टेस्ट मैच हो सकता है।

भारतीय टीम का ये सीनियर बल्लेबाज टेस्ट टीम में अपनी जगह बनाए रखने में कामयाब रहेगा, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में उन्होंने खासा निराश किया था। कंगारू टीम के खिलाफ उन्होंने पहली पारी में 17 रन जबकि दूसरी पारी में 24 रन की पारी खेली थी। हालांकि इससे पहले पुजारा काउंटी चैंपियनशिप में अच्छी फॉर्म में दिख रहे थे, लेकिन फाइनल में वो रन बनाने में असफल रहे।

पुजारा जहां एक तरफ टेस्ट टीम में अपनी जगह बनाए रखने में कामयाब रहेंगे तो वहीं दूसरी तरफ युवा बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ टेस्ट क्रिकेट में भारतीय प्लान का हिस्सा हैं, लेकिन दोनों को अपनी बारी का इंतजार करना होगा। इन दोनों बल्लेबाजों ने इंडिया ए के लिए अनाधिकारिक टेस्ट मैच खेले हैं। आपको बता दें कि ऋतुराज गायकवाड़ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 फाइनल के लिए भारतीय टेस्ट टीम में स्टैंडबाई खिलाड़ी के तौर पर शामिल किए गए थे, लेकिन शादी की वजह से उनकी जगह यशस्वी जयसवाल को टीम में शामिल किया गया था। वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान जून के आखिरी सप्ताह में किया जा सकता है और हार्दिक पांड्या टी20 टीम के कप्तान हो सकते हैं।