वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 (WTC Final 2023) में टीम इंडिया की खराब प्रदर्शन के बाद कई खिलाड़ियों पर सवाल उठने लगे हैं। रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ी हर किसी का प्रदर्शन का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। कुछ खिलाड़ियों की तो टीम से छुट्टी तय दिख रही है। इनमें चेतेश्वर पुजारा और उमेश यादव जैसे दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं। टीम इंडिया को जुलाई में कैरेबियाई दौरे पर जाना है और माना जा रहा है कि इन 3 खिलाड़ियों का चयन दौरे के लिए नहीं होगा।
चेतेश्वर पुजारा – डब्ल्यूटीसी फाइनल में भारतीय दृष्टिकोण से सबसे निराशाजनक प्रदर्शन अनुभवी चेतेश्वर पुजारा का रहा। इस अनुभवी बल्लेबाज ने पहले ही टेस्ट टीम में अपनी जगह खो दी थी। काउंटी क्रिकेट में प्रदर्शन के बाद उनकी वापसी हुई। पुजारा से आगे बढ़ने को लेकर सवाल उठते रहे हैं। डब्ल्यूटीसी फाइनल में दोनों पारियों में खराब प्रदर्शन के बाद माना जा रहा है कि वह अब टीम से बाहर होंगे। वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की सीरीज के लिए टीम का चयन होगा तो सबसे पहले उनकी छुट्टी होगी।
केएस भरत – ऋषभ पंत पिछले साल दिसंबर में कार दुर्घटना का शिकार हो गए थे। विदेशों में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है। ऐसे में डब्ल्यूटीसी फाइनल में उनकी कमी खली। उनकी अनुपस्थिति में केएस भरत को मौका मिला, लेकिन वह जगह भरना छोड़िए प्रभावित तक नहीं कर पाए। वह 18.4 के औसत 129 रन ही बना सके। इशान किशन समेत कुछ अन्य विकेटकीपर घरेलू सर्किट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में भरत को कैरेबियाई दौरे के लिए टीम से बाहर किया जा सकता है।
उमेश यादव – उमेश यादव काफी लंबे समय से टीम इंडिया के साथ हैं। उन्होंने मोहम्मद शमी से भी पहले डेब्यू किया था, लेकिन वह टीम के स्ट्राइक बॉलर नहीं बन पाए। अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह न होने पर डब्ल्यूटीसी फाइनल में उन्हें मौका मिला, लेकिन वह इसे भुना नहीं पाए। पहली पारी में जब परिस्थितियां तेज गेंदबाजों के अनुकूल थी तब उन्होंने खूब रन लुटाए। ऐसे में अब उनकी टीम इंडिया में चयन मुश्किल है। मुकेश कुमार और घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे अन्य तेज गेंदबाजों को मौका मिलना तय है।