वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 अगस्त से शुरू होने वाली 5 टी20 मैचों की सीरीज के लिए अभी भारतीय टीम की घोषणा नहीं हुई है। माना जा रहा है कि सेलेक्टर्स इस सीरीज के लिए टीम का ऐलान जुलाई मध्य में कर सकते हैं। टीम की घोषणा से पहले कई युवा खिलाड़ी अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं। इस बीच चेन्नई के साईं सुदर्शन की दावेदारी भी अब इस टीम के लिए नजर आ रही है, क्योंकि साई सुदर्शन आईपीएल 2023 के बाद तमिलनाडु प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।

TNPL के अभी तक हाई स्कोरर हैं साई सुदर्शन

आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस के लिए खेलने वाले साई सुदर्शन TNPL में गजब का प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने अभी तक खेले 5 मुकाबलों में से 4 में हाफ सेंचुरी लगाई है। इतना ही नहीं सुदर्शन अभी टूर्नामेंट के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 5 मैचों में 82.50 की शानदार औसत से 330 रन बनाए हैं, जिसमें 90 उनका सर्वोच्च स्कोर है। सुदर्शन का स्ट्राइक रेट शुरुआती 5 मैचों में 176.47 का है।

सुदर्शन ने खेली एक और बेहतरीन पारी

बाएं हाथ के साई सुदर्शन ने रविवार को आर अश्विन की टीम डिंडीगुल ड्रैगन्स के खिलाफ 83 रन की बेहतरीन पारी खेली। लाइका कोवाई किंग्स की ओर से खेलते हुए उन्होंने 41 गेंदों में 8 चौके और 4 छक्कों की मदद से 83 रन जड़े। उनकी इस पारी की बदौलत टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचा। लाइका ने अश्विन की टीम को 207 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में डिंडीगुल ड्रैगन्स की 19.1 ओवर में सिर्फ 147 रन ही बना पाई।

IPL Final में शतक से चूके थे सुदर्शन

तमिलनाडु प्रीमियर लीग में अपनी बल्लेबाजी से तहलका मचा रहे साई सुदर्शन आईपीएल 2023 के फाइनल में भी एक बेहतरीन पारी खेले थे। उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 96 रन की पारी खेली थी। सुदर्शन ने 47 गेंदों में 8 चौके और 6 छक्के की मदद से 96 रन बनाए थे। इस दौरान वह शतक से सिर्फ 4 रन पहले आउट हो गए थे। आईपीएल 2023 में खेले 8 मैचों में साई सुदर्शन ने 51.71 की औसत से 362 रन बनाए थे, जिसमें 3 हाफ सेंचुरी शामिल हैं।