विराट कोहली और रोहित शर्मा पिछले कई साल से भारतीय बल्लेबाजी की जान हैं और दोनों ने अपनी बल्लेबाजी से भारत को कई वनडे मुकाबलों में जीत दिलाई है। आने वाले कुछ समय तक भारतीय क्रिकेट फैंस को दोनों की बल्लेबाजी का जलवा देखने को मिलता रहेगा। कोहली और रोहित वैसे तो टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद से टी20 प्रारूप में देश के लिए नहीं खेल रहे हैं, लेकिन टेस्ट और वनडे टीम का हिस्सा दोनों बने हुए हैं।
वेस्टइंडीज के खिलाफ भी दो मैचों की टेस्ट सीरीज में रोहित और कोहली ने भी टीम के लिए रन बनाए और भारत को इस सीरीज में 1-0 से जीत मिली। अब दोनों खिलाड़ी कैरेबियाई टीम के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए तैयार हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि क्रिकेट के 50-50 पारूप में दोनों ने बतौर पेयर अब तक टीम के लिए कितने रन बनाए हैं।
वनडे में बतौर पेयर कोहली और रोहित ने बनाए हैं 4998 रन
वनडे क्रिकेट में वैसे तो रोहित शर्मा भारत के लिए पारी की शुरुआत करते हैं और विराट कोहली तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं, लेकिन ऐसे कई मौके आए जब इस प्रारूप में दोनों ने साथ में बल्लेबाजी की। दोनों ने अब तक वनडे में 85 पारियों में साथ में बल्लेबाजी की है और इसमें उन्होंने मिलकर 4998 रन बनाए। इस दौरान दोनों बल्लेबाजों का औसत 62.47 का रहा और 85 पारियों में दोनों ने मिलकर 18 शतक लगाए साथ ही 15 अर्धशतक भी इस दौरान दोनों ने लगाए।
वनडे में कोहली-रोहित की जोड़ी का प्रदर्शन
पारी- 85
रन- 4998
औसत – 62.47
शतक – 18
अर्द्धशतक – 15
वेस्टइंडीज के खिलाफ रोहित और कोहली का वनडे में प्रदर्शन
वेस्टइंडीज के खिलाफ रोहित शर्मा और विराट कोहली का वनडे में काफी अच्छा प्रदर्शन रहा है। कोहली इंडीज के खिलाफ वनडे क्रिकेट में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं जिन्होंने 42 मैचों में 2261 रन बनाए हैं और उनका औसत इस टीम के खिलाफ इन मैचों में 66.50 का रहा है। कोहली ने वनडे में इस टीम के विरुद्ध 9 शतक और 11 अर्धशतक लगाए हैं। कप्तान रोहित शर्मा की बात करें तो उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ अब तक खेले 36 मैचों में 57.17 की औसत के साथ 1601 रन बनाए हैं जिसमें 3 शतक और 12 अर्धशतक मौजूद हैं। इस टीम के खिलाफ कोहली का बेस्ट स्कोर नाबाद 157 रन रहा है जबकि रोहित का बेस्ट स्कोर 162 रन रहा है।