वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 में युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा अर्धशतक से चूक गए थे। टी20 क्रिकेट में टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या ने छक्का जड़कर मैच खत्म कर दिया था, ऐसे में तिलक अर्धशतक नहीं पूरा कर पाए थे। वह 49 रन पर नाबाद रह गए। इसके बाद हार्दिक की सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हुई। पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का हवाला देकर उनको खूब कोसा गया। धोनी ने टी20 वर्ल्ड कप के एक मैच में गेंद डिफेंड करके विराट कोहली को मैच खत्म करने का मौका दिया था।

भारत के पूर्व ओपनर और अब कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने हार्दिक पांड्या को डिफेंड किया है। उन्होंने कहा है कि उन्हें पूर्व भारतीय कप्तान धोनी की तरह बनने की जरूरत नहीं है, भले ही वह उन्हें अपना आदर्श मानते हों। चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “हार्दिक पंड्या को काफी ट्रोल किया गया है। उनकी बहुत आलोचना हुई है, लेकिन फिर यह भी कहा जा रहा है कि आप एक मील के पत्थर के बारे में इतना शोर क्यों मचा रहे हैं? इसलिए वह चर्चा में हैं।”

धोनी जैसा करने या बनने की जरूरत नहीं

आकाश चोपड़ा ने पांड्या को लेकर आगे कहा, ” मुझे याद है कि एमएस धोनी एक गेंद को डिफेंड किया था, क्योंकि वह चाहते थे कि दूसरे छोर पर मौजूद विराट कोहली मैच खत्म करें। वह धोनी थे, लेकिन हार्दिक का धोनी बनने की जरूरत नहीं है। उन्हें धोनी जैसा करने या बनने की जरूरत नहीं है भले ही वह उन्हें अपना आदर्श मानते हों।”

तिलक वर्मा का शानदार डेब्यू सीरीज

बता दें कि 5 मैचों की टी20 सीरीज में पहला दो मैच हारने के बाद टीम इंडिया को तीसरा मैच जीतना जरूरी था। टीम इंडिया ने सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा की बेहतरीन पारी बदौलत तीसरे मैच में 7 विकेट से जीत हासिल की। तिलक वर्मा का डेब्यू सीरीज है और वह शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। वह 3 मैचों के बाद सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 3 मैचों की 3 पारियों में 69.50 के औसत और 139 के स्ट्राइक रेट से 139 रन बनाए हैं। उन्होंने 11 चौके और 5 छक्के अबतक लगाए हैं।