India vs West Indies 4th T20I Pitch Report: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला शनिवार को अमेरिका के फ्लोरिडा में खेला जाएगा। सीरीज के बाकि दोनों मैच अब फ्लोरिडा के लॉडरहिल में सेंट्रल ब्रोवार्ड पार्क स्टेडियम में ही खेले जाएंगे। इस मैदान पर भारत-वेस्टइंडीज 7वां टी20 मुकाबला खेलने उतरेंगी। इससे पहले हुए 6 मैचों में से 4 में भारत ने जबकि 1 मैच में वेस्टइंडीज को जीत मिली है। एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला है।
इस पिच पर बल्ले से बरसेंगे रन
लॉडरहिल के सेंट्रल ब्रोवर्ड स्टेडियम में एक हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है, क्योंकि इस ग्राउंड की बाउंड्री छोटी है जिस वजह से यहां चौके-छक्कों की बारिश देखने को मिल सकती है। इस मैदान पर भारत ने आखिरी टी20 अगस्त 2022 में वेस्टइंडीज के खिलाफ ही खेला था। उस मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 188 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए थे और दूसरी पारी में वेस्टइंडीज 100 रन पर ऑलआउट हो गई थी।
पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को मिलती है जीत
इस पिच की एक खासियत और है कि यहां पर स्पिनर्स को मदद मिलती है। आखिरी मैच में भारतीय स्पिनर्स ने यहां सभी 10 विकेट हासिल किए थे। इसके अलावा इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को अधिक मौकों पर जीत मिलती है। इस ग्राउंड पर कुल 14 मैच खेले गए हैं, जिसमें से बाद में बैटिंग करने वाली टीम सिर्फ 2 मौकों पर जीती है। इस पिच का औसत स्कोर 164 है। वहीं दूसरी पारी का औसत स्कोर 123 रन है।
फ्लोरिडा में कैसा रहेगा मौसम?
पिच रिपोर्ट के बाद अब बात मौसम की करें तो फ्लोरिडा में वैसे तो मौसम कभी भी करवट ले सकता है, लेकिन 11 अगस्त से ही इस शहर में बारिश की संभावना है। शनिवार और रविवार को मैच वाले दिन भी फ्लोरिडा में बारिश की संभावना है। हालांकि यह बारिश ज्यादा तेज नहीं होगी। हल्की-फुल्की बारिश मैच में रूकावट जरूर डाल सकती है, लेकिन दर्शकों को पूरा खेल देखने को मिलेगा। फ्लोरिडा में रविवार को 1 मिलीमीटर तक की बारिश की संभावना है।