भारत-वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे चौथे वनडे मुकाबले में एक बार फिर रोहित शर्मा ने धमाल मचाते हुए 162 रनों की पारी खेलकर अपने वनडे करियर का 21वां शतक जड़ा। बता दें कि इस सीरीज के पहले मुकाबले में भी रोहित शर्मा ने 152 रनों की शानदार पारी खेली थी, वहीं इस सीरीज के बेहद अहम चौथे मुकाबले में भी हिटमैन शर्मा ने शानदार शतक जड़कर अपने नाम कई रिकॉर्ड दर्ज करा लिए हैं। अपने वनडे करियर का 21वां शतक जड़कर रोहित ने क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर और दिग्गज बल्लेबाज सौरव गांगुली को भी पीछे छोड़ दिया है। वहीं इस मुकाबले में उन्होंने अपने करियर का सातवां 150 से अधिक स्कोर भी बना लिया है। रोहित ने 137 गेंदों में 20 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 162 रन की आतिशी पारी खेली और कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। हालांकि वो अपने करियर का चौथा दोहरा शतक बनाने से चूक गए।

इस खास लिस्ट में हुए शामिलः क्रिकेट जगत में अगर सबसे तेज 21 शतक जड़ने की बात करें तो इस लिस्ट में हाशिम अमला का नाम सबसे ऊपर आता है जिन्होंने 116 पारियों में ही 21 शतक जड़ दिए थे। वहीं भारत के कप्तान विराट कोहली ने इस कीर्तिमान को रचने के लिए 138 पारियों में उतरे थे, जबकि यह मुकाम एबी डिविलियर्स ने 183 पारियों में हासिल किया था। वहीं, 186 पारी में रोहित शर्मा ने इस मुकाम को हासिल किया और सचिन-गांगुली को पीछे छोड़ दिया। बता दें कि इस रिकॉर्ड को बनाने में सचिन ने 200 पारियों में तो गांगुली ने 217 पारियों में बल्लेबाजी की थी।

बतौर सलामी बल्लेबाज सबसे तेज 19 शतकः इस मुकाम को हासिल करने में भी हाशिम अमला ने 102 पारी में बल्लेबाजी की थी। वहीं रोहित शर्मा ने 107 पारी में बतौर सलामी बल्लेबाज 19वां शतक जड़ दिया है। वहीं इस मुकाम को हासिल करने में सचिन तेंदुलकर ने 115 पारी खेली थी। वहीं, वेस्टइंडीज के क्रिस गेल ने इसे हासिल करने के लिए 172 पारियों में बल्लेबाजी की है।

2013 के बाद सबसे ज्यादा शतक की अगर बात करें तो इस लिस्ट में विराट कोहली का नाम सबसे ऊपर है जिन्होंने 25 शतक 2013 के बाद से अबतक जड़ दिए हैं। वहीं रोहित शर्मा इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है जिन्होंने 19 शतक जड़े हैं। वहीं हाशिम अमला ने 16 तो शिखर धवन ने 15 शतक जड़े हैं।

वनडे में सबसे ज्यादा बार 150+ बनाने वाले बल्लेबाज: इस मुकाबले में रोहित शर्मा ने सातवीं बार 150 से ज्यादा का स्कोर बनाया, और दुनिया में ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं।
7 रोहित शर्मा
5 सचिन तेंदुलकर
4 सनथ जयसूर्या/ क्रिस गेल/ हाशिम अमला/ डेविड वॉर्नर