India vs West Indies 3rd T20I Playing 11 Prediction: वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैच की टी20 सीरीज में टीम इंडिया 2-0 से पीछे है। तीसरा टी20 मैच 7 अगस्त को गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाना है। दूसरा टी20 भी इसी स्टेडियम में खेला गया था। टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ी परेशानी बल्लेबाजी रही है। इशान किशन और शुभमन गिल की ओपनिंग जोड़ी का प्रदर्शन खराब रहा है। वहीं सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। टीम इंडिया की स्क्वायड की बात करें तो बल्लेबाज के तौर पर सिर्फ एक विकल्प है। वह हैं यशस्वी जायसवाल। ऐसे में प्लेइंग 11(IND vs WI Playing 11) में बदलाव की संभवाना काफी कम है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले 2 टी20 टीम इंडिया की बल्लेबाजी जिस तरह की रही है उसे देखकर यशस्वी को मौका देने की बात करना बेईमानी नहीं होगी। खतरा इशान किशन, शुभमन गिल और संजू सैमसन की जगह पर है, लेकिन बाहर कोई एक ही होगा। यशस्वी ओपनर हैं, ऐसे में उन्हें गिल या इशान की जगह मौका मिल सकता है। टीम अगर बाएं हाथ और दाएं हाथ का कॉम्बिनेशन बनाए रखना चाहती है तो इशान बाहर हो सकते हैं। ऐसा भी हो सकता है कि संजू की जगह यशस्वी को मौका मिल जाए। इसके बाद बैटिंग ऑर्डर में बदलाव किया जाए।

हार्दिक पांड्या को निभानी होगी फिनिशर की जिम्मेदारी

इशान किशन, शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल खेलते हैं तो सूर्यकुमार कुमार यादव नंबर 4 पर आ सकते हैं। इसके बाद तिलक वर्मा आ सकते हैं। हालांकि, तिलक वर्मा ने दोनों मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है। वह नंबर 4 पर ही खेले हैं। दूसरे टी20 में कप्तान हार्दिक पांड्या के कुछ फैसलों पर सवाल उठे। अक्षर पटेल से उन्होंने गेंदबाजी नहीं कराई। ऐसे में सवाल हो रहे हैं कि अक्षर का टीम में रोल क्या है? इसके अलावा युजवेंद्र चहल से भी 4 ओवर न कराने पर सवाल हुए। भारतीय टीम को दोनों ही खिलाड़ियों का भरपूर इस्तेमाल करना होगा। (नोट- तीसरे टी20 मैच को भारत में टीवी और मोबाइल पर कैसे देखे सकते हैं, यह जानने के लिए क्लिक करें।)

जेसन होल्डर के खेलने पर संशय

हार्दिक पांड्या को बल्लेबाज के तौर पर जिम्मेदारी लेनी होगी। पारी फिनिश करने की भूमिका निभानी होगी। अक्षर पटेल नंबर 7 पर आते हैं। इसके बाद खिलाड़ी ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सकते। ऐसे में हार्दिक को अंत तक बल्लेबाजी करने और टीम को बड़े स्कोर पहुंचाने की जिम्मेदारी उठानी होगी। वेस्टइंडीज की टीम की बात करें तो जेसन होल्डर दूसरे मैच में बल्लेबाजी के दौरान चोटिल हो गए थे। उनकी जगह रस्टन चेज को मौका मिल सकता है। इसके अलावा टीम में कोई बदलाव की संभावना नहीं है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 में टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11

इशान किशन/यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार और युजवेंद्र चहल।

टीम इंडिया के खिलाफ तीसरे टी20 में वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग 11

ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल (कप्तान), शिमरोन हेटमायर, रोमारियो शेफर्ड, जेसन होल्डर/रस्टन चेज, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, ओबेड मैककॉय

भारत-वेस्टइंडीज के बीच तीसरे टी20 की फैंटेसी 11

कप्तान – निकोलस पूरन

विकेटकीपर – इशान किशन

बैट्समैन – शुभमन गिल, काइल मेयर्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा

ऑलराउंडर – हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), अकील होसेन,रोमारियो शेफर्ड

गेंदबाज – युजवेंद्र चहल, अल्जारी जोसेफ