India vs West Indies Weather Report 3rd ODI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वऩडे सीरीज का आखिरी मुकाबला मंगलवार को तरौबा (त्रिनिदाद) के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीरीज में दोनों टीमों ने एक-एक मुकाबला अब तक जीता है और यह मैच सीरीज डिसाइडर होने वाला है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच जो दूसरा मैच खेला गया था उसमें बारिश ने काफी परेशान किया था और भारत की बल्लेबाजी के दौरान कई बार खेल में बाधा पड़ी थी।
बारिश की वजह से वेस्टइंडीज के गेंदबाजों को काफी फायदा भी मिला था और भारतीय टीम इस मैच में 181 रन पर ऑलआउट हो गई थी। दूसरे मैच में पिच बल्लेबाजी के लिए दूसरी पारी में ज्यादा आसान हो गई थी और वेस्टइंडीज ने मैच जीत लिया था। अब तीसरे मैच के दौरान भी बारिश की संभावना जताई जा रही है।
बारिश के साथ तूफान की आशंका
तरौबा में मंगलवार यानी एक अगस्त को दिन में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। वहीं हवा 10 से 15 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चल सकती है। जैसे-जैसे दिन चढ़ता जाएगा सीधी धूप से राहत मिलने की संभावना है। वहीं रात में आंशिक रूप से बादल के छाए रहने और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। वहीं हवा के दिशा बदलने का भी अनुमान जताया जा रहा है। रात में बारिश की संभावना 24 फीसदी जताई जा रही है, लेकिन तूफान के आने की संभावना जताई जा रही है जिससे मैच में बाधा आ सकती है।
बारबाडोस में भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए दूसरे मैच में बारिश की वजह से कुछ रुकावटें आई थी और मंगलवार को त्रिनिदाद में भी ऐसा हालात रहने की उम्मीद है। भारत और वेस्टइंडीज दोनों महत्वपूर्ण तीसरे वनडे के लिए तैयार हैं, इसलिए उन्हें तरौबा में मौसम की स्थिति पर नजर रखनी होगी। हालांकि क्रिकेट फैंस एक रोमांचक और बारिश मुक्त मुकाबले की उम्मीद कर रहे होंगे, लेकिन दोनों टीमें सीरीज जीतने के लिए संघर्ष कर रही हैं।
भारतीय की वनडे टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, युजवेंद्र चहल, जयदेव उनादकट, मुकेश कुमार, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, इशान किशन , ऋतुराज गायकवाड़।