वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इडिया रोहित शर्मा की कप्तानी में 12 जुलाई से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी और इसके लिए भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान शुक्रवार को कर दिया गया। टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया को 3 मैचों की वनडे सीरीज में भी हिस्सा लेना है और वनडे टीम की भी घोषणा कर दी गई है। भारतीय टेस्ट टीम का उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे को बनाया गया है जबकि इस टीम से खराब फॉर्म में चल रहे चेतेश्वर पुजारा को बाहर का रास्ता दिखा गया है और उनकी जगह यशस्वी जयसवाल को मौका दिया गया है। तो क्या अब पुजारा की वापसी संभव है या फिर उनका करियर खत्म हो गया है।

चेतेश्वर पुजारा अच्छी फॉर्म में नहीं थे और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में उन्होंने टीम इंडिया की लुटिया डुबोने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। इस फाइनल मैच से पहले वो इंग्लैंड में ही काउंटी चैंपियनशिप खेल रहे थे, लेकिन इसका फायदा टीम को बिल्कुल भी नहीं मिला। अब पुजारा को ड्रॉप करके भारतीय सेलेक्टर्स भविष्य की तरफ देख रहे हैं और वैसे भी पुजारा 35 साल के हो चुके हैं। उन्हें टीम के खराब फॉर्म की वजह से तो ड्रॉप किया ही गया, लेकिन इसके पीछे एक और कारण रहा।

टीओआइ के मुताबिक भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ और सेलेक्टर्स चाहते थे कि यशस्वी जयसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ को अब आजमाया जाए और इसकी वजह से ही उन्हें वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम में शामिल नहीं किया गया। इसके लिए पुजारा से बातचीत कर ली गई थी और उनके लिए टीम इंडिया के दरवाजे बंद नहीं हुए हैं। अगर वो घरेलू क्रिकेट में अच्छा करते हैं तो फिर उनकी टीम में वापसी हो सकती है। अब टेस्ट टीम से ड्रॉप किए जाने के बाद चेतेश्वर पुजारा दलीप ट्रॉफी 2023 में वेस्ट जोन के लिए खेलेंगे।

चेतेश्वर पुजारा के टेस्ट क्रिकेट करियर की बात करें तो वो टीम इंडिया के लिए अब तक 103 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। इन टेस्ट मैचों की 176 पारियों में वो 11 बार नॉट आउट रहे हैं। इन मैचों में पुजारा के बल्ले से अब तक 7195 रन निकल चुके हैं और उनका औस्त क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में 43.60 का रहा है। पुजारा ने टेस्ट क्रिकेट में 19 शतक और 35 अर्धशतक लगाए हैं और उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 206 रन रहा है।

भारत की टेस्ट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उप कप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल , मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी।

भारत की वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), शार्दुल ठाकुर, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, मुकेश कुमार।