वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली में शुक्रवार (10 अक्टूबर) को दूसरे टेस्ट में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टॉस के बाद प्रेजेंटर मुरली कार्तिक से बात करके जैसे ही शुभमन गिल अपने साथियों से मिले तो एक अलग ही नजारा देखने को मिला। रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल जैसे साथी खिलाड़ियों ने कप्तान गिल को ऐसे बधाई देना शुरू कर दिया मानो भारत मैच जीत गया हो। कोच गौतम गंभीर भी वहां मौजूद थे।
IND vs WI 2nd Test LIVE Score: Watch Here
भारतीय खिलाड़ियों ने शुभमन गिल को बधाई दी क्योंकि कप्तान बनने के बाद यह पहला मौका था जब वह टॉस जीते। इससे पहले वह 6 मैचों में टॉस हारे थे। उन्होंने इंग्लैंड में सभी 5 टेस्ट मैचों के बाद अहमदाबाद में टॉस हारकर न्यूजीलैंड के टॉम लैथम की बराबरी कर ली थी। लैथम भी पहली बार टॉस जीतने से पहले छह बार टॉस हार थे। न्यूजीलैंड के ही बेवन कॉन्गडन सबसे ज्यादा 7 मैच बाद टॉस जीते थे।
ब्रैंडन किंग और जोहान लेन बाहर
दिल्ली में भारतीय टीम उम्मीद के अनुसार बगैर किसी बदलाव के उतरी। जसप्रीत बुमराह को आराम नहीं दिया गया। वेस्टइंडीज की टीम ने प्लेइंग 11 में 2 बदलाव किए। ब्रैंडन किंग और जोहान लेन की जगह एंडरसन फिलिप और टेविम इमलाच को मौका मिला। फिलिप तेज गेंदबाज तो इमलाच विकेटकीपर हैं।
भारत की प्लेइंग 11
यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन
जॉन कैंपबेल, तेगनरायम चंद्रपॉल, एलिक एथनाज, शाई होप, रस्टन चेज (कप्तान), टेविन इमलाच (विकेटकीपर), जस्टिन ग्रीव्स, जोमेल वारिकन, खैरी पियर, एंडरसन फिलिप, जायडन सील्स।