India Vs West Indies 2nd Test Day 3 Highlights: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच त्रिनिदाद के पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल में खेला जा रहा है। 22 जुलाई 2023 (शनिवार) को तीसरे दिन के के अंत तक वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में पांच विकेट खोकर 229 रन बना लिए हैं। वह अब भी टीम इंडिया से 209 रन पीछे हैं। वेस्टइंडीज के कप्तान क्रेग ब्रेथवेट ने 75 रन की पारी खेली। एलिस अथानाजे 111 गेंदों में 37 और जेसन होल्डर 39 गेंदों में 11 रन बना चुके हैं। बारिश के कारण पहले सत्र का खेल प्रभावित रहा और लंच ब्रेक जल्दी हो गया। मैच रुकने से ठीक पहले मुकेश कुमार ने किर्क मैकेंजी को 32 रन पर आउट करके वेस्टइंडीज को दूसरा झटका दिया। क्रेग ब्रेथवेट और मैकेंजी के बीच 46 रन की साझेदारी हुई। मुकेश अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेल रहे हैं और मैकेंजी उनके पहले इंटरनेशनल विकेट रहे। अश्विन ने ब्रैथवेट को आउट करके टीम इंडिया की वापसी कराई।
India in West Indies, 2 Test Series, 2023
West Indies
255(115.4)& 76/2(32.0)
India
438(128.0)& 181/2dec
Match Ended ( Day 5 – 2nd Test )
West Indies drew with India
India Vs West Indies Live Scorecard: विराट कोहली ने विदेशी सरजमीं पर 5 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में शतक जड़ा।
वेस्टइंडीज के कप्तान क्रेग ब्रेथवेट ने खूंटा गाड़ दिया है। वह 200 से ज्यादा गेंदों का सामना कर चुके हैं और 67 रन बनाकर क्रीज पर है। जर्मन ब्लैकवुड 8 रन बनाकर क्रीज पर है। दोनों के बीच 27 रन की साझेदारी हो गई है। वेस्टइंडीज ने 2 विकेट पर 144 रन बना लिए हैं। टीम इंडिया 294 रन से आगे है।
क्रेग ब्रेथवेट ने अर्धशतक जड़ दिया है। वेस्टइंडीज की टीम ने 2 विकेट पर 120 रन बना लिए हैं। भारत 318 रन से आगे है। जर्मन ब्लैकवुड 1 रन बनाकर क्रीज पर। मुकेश कुमार और रविचंद्रन अश्विन गेंदबाजी कर रहे हैं।
पोर्ट ऑफ स्पेन टेस्ट के तीसरे दिन का दूसरे सत्र का खेल शुरू हो गया। बारिश से पहला सत्र प्रभावित रहा और लंच ब्रेक जल्दी हो गया। वेस्टइंडीज ने 52 ओवर में 2 विकेट पर 117 रन बना लिए हैं। जर्मन ब्लैकवुड नए बल्लेबाज हैं। क्रेग ब्रेथवेट 49 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
पोर्ट ऑफ स्पेन टेस्ट के तीसरे दिन का बारिश के कारण लंच ब्रेक जल्दी हो गया। वेस्टइंडीज का स्कोर 117/2 है। भारत 321 रन से आगे है। तीसरे दिन का पहला सत्र बारिश से प्रभावित रहा। क्रेग ब्रेथवेट 49 रन बनाकर क्रीज पर।
पोर्ट ऑफ स्पेन में फिर बारिश शुरू हो गई है। थोड़ी देर पहले मैच जल्द शुरू होने की उम्मीद जगी थी। अंपायर मैदान का मुआयना करने पहुंचे थे, लेकिन फिर बारिश शुरू होने से उम्मीदों पर पर पानी फिर गया।
मुकेश कुमार ने किर्क मैकेंजी को 32 रन पर आउट करके वेस्टइंडीज को दूसरा झटका दिया। क्रेग ब्रेथवेट और मैकेंजी के बीच 46 रन की साझेदारी हुई। ब्रेथवेट 49 रन बनाकर क्रीज पर हैं। बारिश के कारण मैच रुकने तक वेस्टइंडीज ने 51.4 ओवर में 2 विकेट पर 117 रन बना लिए थे। भारत अभी 321 रन से आगे है। मुकेश अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेल रहे हैं और मैकेंजी उनके पहले इंटरनेशनल विकेट रहे।
वेस्टइंडीज की टीम अच्छी बल्लेबाजी कर रही है। टीम ने 50 ओवर में 1 विकेट पर 117 रन बना लिए हैं। किर्क मैकेंजी 32 और क्रेग ब्रेथवेट 49 रन बनाकर क्रीज पर हैं। दोनों के बीच 46 रन की साझेदारी हो गई है और टीम इंडिया को विकेट की तलाश है। यही कारण है कि रोहित शर्मा ने गेंदबाजी में बदलाव किया और रविचंद्रन अश्विन को गेंद थमाया। भारत अभी 321 रन से आगे है।
वेस्टइंडीज टीम अच्छी बल्लेबाजी कर रही है। 45 ओवर के बाद टीम ने 101 रन बना लिए हैं। भारत 337 रन से आगे है। किर्क मैकेंजी 26 और क्रेग ब्रेथवेट 41 रन बनाकर क्रीज पर। दोनों के बीच 31 रन की साझेदारी हो गई है। टीम इंडिया को विकेट की तलाश है।
पोर्ट ऑफ स्पेन टेस्ट के तीसरे दिन का खेल शुरू हो गया। जयदेव उनादकट ने भारत की ओर से गेंदबाजी की शुरुआत की। किर्क मैकेंजी 17 और क्रेग ब्रेथवेट 37 रन बनाकर क्रीज पर। वेस्टइंडीज 349 रन से पीछे है।
वेस्टइंडीज ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 1 विकेट 86 रन बना लिए थे। भारत अभी 352 से आगे है। तेगनारायण चंद्रपाल (33) और कप्तान क्रेग ब्रेथवेट के बीच 71 रन की साझेदारी की। तेगनारायण को रविंद्र जडेजा ने आउट किया। ब्रेथवेट 37 रन और किर्क मैकेंजी 14 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
विराट कोहली ने पोर्ट ऑफ स्पेन टेस्ट के दूसरे दिन शतक जड़कर 5 साल का सूखा खत्म किया। उन्होंने 5 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में विदेशी सरजमीं पर शतक जड़ा। कोहली ने अपने 500वें इंटरनेशनल मैच में 29वां टेस्ट शतक जड़ा। उन्होंने दिग्गज डॉन ब्रैडमैन की बराबरी की। उन्होंने 121 रन की पारी खेली।
India Vs West Indies Live Scorecard:विराट कोहली के 29वें टेस्ट शतक की मदद से भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 438 रन बनाए जिसके जवाब में वेस्टइंडीज ने दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक एक विकेट पर 86 रन बनाए थे। भारतीय टीम इस तरह से अभी पहली पारी में वेस्टइंडीज से 352 रन आगे है। भारतीय गेंदबाज चाय के विश्राम के बाद वेस्टइंडीज का केवल एक विकेट हासिल कर पाए। बाएं हाथ के स्पिनर रविंद्र जडेजा ने सलामी बल्लेबाज तेगनारायण चंद्रपाल (33) को आउट करके भारत को यह सफलता दिलाई थी। कप्तान क्रेग ब्रेथवेट ने चंद्रपाल के साथ पहले विकेट के लिए 71 रन की साझेदारी की। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के समय वह 37 रन पर खेल रहे थे। उनके साथ दूसरे छोर पर किर्क मैकेंजी खेल रहे हैं जिन्होंने 14 रन बनाए। भारत पहला टेस्ट मैच पारी और 141 रन से जीतकर दो मैचों की श्रृंखला में 10 से आगे है। इससे पहले कोहली ने अपने 500वें अंतरराष्ट्रीय मैच में 29वां टेस्ट शतक लगाकर सर डॉन ब्रैडमैन की बराबरी की। उन्होंने 121 रन की पारी खेली जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनका 76वां शतक है। भारतीय टीम चाय के विश्राम से ठीक पहले 438 रन बनाकर आउट हो गई। रविचंद्रन अश्विन ने 56 और जडेजा ने 61 रन का अमूल्य योगदान दिया।