India Vs West Indies 2nd Test Day 2 Highlights: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच त्रिनिदाद में पोर्ट ऑफ स्पेन स्थित क्वींस पार्क ओवल में खेला जा रहा है। दूसरे दिन भारत ने अपनी पहली पारी में 438 रन बनाए। विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 121 रनों की पारी खेली। विराट कोहली का यह 500वां इंटरनेशनल मैच है और इस मैच में उन्होंने शतक लगाकर इसे और यादगार बना दिया। दिन के अंत तक वेस्टइंडीज ने एक विकेट खोकर 86 रन बना लिए थे। वह अब भी भारत से 352 रन पीछे है।
India in West Indies, 2 Test Series, 2023
West Indies
255(115.4)& 76/2(32.0)
India
438(128.0)& 181/2dec
Match Ended ( Day 5 – 2nd Test )
West Indies drew with India
India vs West Indies 2nd Test Day 2 Live Score: यशस्वी जायसवाल ने रोहित शर्मा को दिया शानदार प्रदर्शन करने का श्रेय
दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन लंच तक भारतीय क्रिकेट टीम ने पहली पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 373 रन बना लिए हैं। भारत की तरफ से इस वक्त इशान किशन और आर अश्विन बल्लेबाजी कर रहे हैं। इशान किशन 18 रन जबकि आर अश्विन 6 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। पहले सेशन में भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने शतक लगाया जबकि जडेजा ने अर्धशतकीय पारी खेली वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने 80 रन बनाए।
भारतीय टीम ने पहली पारी में अपना छठा विकेट रवींद्र जडेजा के रूप में गिरा। रवींद्र जडेजा ने 152 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौकों की मदद से 61 रन की पारी खेली। जडेजा के आउट होने के बाद अब क्रीज पर आर अश्विन आए हैं जबकि उनका साथ इशान किशन दे रहे हैं जो इस वक्त 12 रन बनाकर खेल रहे हैं।
वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में भारतीय टीम ने 5 विकेट पर 354 रन बना लिए हैं। इस समय क्रीज पर इशान किशन और रवींद्र जडेजा खेल रहे हैं और दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 18 रन की साझेदारी हो चुकी है। रवींद्र जडेजा 61 रन बनाकर जबकि इशान किशन 11 रन बनाकर नाबाद हैं।
विराट कोहली ने इस मैच में 206 गेंदों का सामना करते हुए 11 चौकों की मदद से 121 रन बनाए और रन आउट हो गए। उन्होंने जडेजा के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। अब कोहली के आउट होने के बाद इशान किशन क्रीज पर आए हैं तो वहीं जडेजा 54 रन बनाकर खेल रहे हैं।
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली पारी में विराट कोहली और रविंद्र जडेजा के बीच अब तक 154 रन की साझेदारी हो चुकी है और टीम इंडिया ने 4 विकेट पर 336 रन बना लिए हैं। विराट कोहली 118 रन जबकि रविंद्र जडेजा 53 रन बनाकर खेल रहे हैं। वेस्टइंडीज की विकेट की तलाश जारी है, लेकिन भारतीय बल्लेबाज इस वक्त शानदार क्रिकेट खेल रहे हैं।
विराट कोहली ने पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक लगाया और यह उनके टेस्ट करियर का 29वां शतक रहा। उन्होंने इस शतक को पूरा करने के लिए 180 गेंदों का सामना किया। वेस्टइंडीज की धरती पर यह कोहली के टेस्ट करियर का दूसरा शतक रहा तो वहीं यह उनके इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का 76वां शतक था।
दूसरे दिन का खेल शुरू हो चुका है। वेस्टइंडीज ने दूसरी नई गेंद के साथ दूसरे दिन की शुरुआत की। उसकी ओर से शैनन गेब्रियल पहला ओवर लेकर आए। विराट कोहली ने उनकी दूसरी गेंद पर एक रन लेकर अपना स्कोर 88 रन पर पहुंचा दिया। चौथी गेंद पर रविंद्र जडेजा ने एक रन लेकर स्ट्राइक फिर से कोहली को दे दी। हालांकि, विराट कोहली अगली दोनों गेंद पर कोई रन नहीं ले पाए।
बीसीसीआई ने एक बयान जारी कर पांच खिलाड़ियों- ऋषभ पंत, जसप्रित बुमराह, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और प्रसिद्ध कृष्णा की फिटनेस और मेडिकल को लेकर अपडेट दिया है। ये सभी खिलाड़ी वर्तमान में बेंगलुरु में एनसीए में पुनर्वास में हैं।
पहले मैच में दोहरे शतक से चूकने का दुख जताते हुए उन्होंने कहा, ‘निश्चित तौर पर मैं दुखी हूं। लेकिन यह होता है। मुझे हर अनुभव से सीखना है। जब भी बल्लेबाजी करूं तो लंबी पारी खेलने की कोशिश करूं। दबाव का, हालात का, विकेट का, माहौल का हर चीज का मजा ले रहा हूं।’
यह पूछने पर कि सब कुछ पाने के लिए काफी संघर्ष झेलने के कारण क्या हर प्रारूप में उनके भीतर रन बनाने की भूख है, यशस्वी जायसवाल ने कहा, ‘हां। मेरी यही इच्छा है कि जब भी बल्लेबाजी के लिए उतरूं तो टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करूं। हर मैच में योगदान देना चाहता हूं।’
सीनियर्स खिलाड़ियों से सलाह लेने के सवाल पर यशस्वी जायसवाल का कहना है, ‘अनुभवी खिलाड़ी जब बोलते हैं तो सीखने के लिये बहुत कुछ होता है। मैं उसे सुनता हूं और अपने खेल के अनुरूप उसे अपनाने की कोशिश करता हूं। उनके अनुभव से छोटी छोटी बातें सीखना बहुत अच्छा लगता है।’
विराट कोहली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो में विराट कोहली वेस्टइंडीज के विकेटकीपर जोशुआ डा सिल्वा को कुछ कहते नजर आ रहे हैं। विराट कोहली ने जोशुआ को कुछ ऐसा जवाब दिया जो कि वायरल हो गया। पूरी खबर के लिए यहां क्लिक करें।
विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में 4 नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पांचवें नंबर पर हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ पारी के दम पर कोहली टेस्ट में ओवरसीज मैचों में 4000 रन पूरे करने वाले चौथे बल्लेबाज भी बन गए हैं। पूरी खबर के लिए यहां क्लिक करें।
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में पदार्पण के साथ पारी की शुरुआत करके शानदार प्रदर्शन करने वाले यशस्वी जायसवाल ने इसका श्रेय कप्तान रोहित शर्मा के साथ क्रीज पर लगातार बात करते रहने को दिया है। यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा ने डोमिनिका में पहले टेस्ट में 229 रन की साझेदारी की थी। दूसरे टेस्ट में 139 रन की साझेदारी करके भारत को अच्छी शुरूआत दी। यशस्वी जायसवाल ने कहा, ‘रोहित भैया के साथ बल्लेबाजी करना अच्छा लगता है। हम लगातार हालात के बारे में बात करते रहते हैं। जैसे आगे कैसे खेलना है, हम क्या कर सकते हैं वगैरह-वगैरह। उनके साथ बल्लेबाजी करना शानदार है।’ यशस्वी जायसवाल ने कहा कि उनकी सफलता का राज यह है कि वह हर किसी के अनुभव से सीखते हैं, लेकिन करते वही हैं जो उन्हें रास आता है। राहुल द्रवि़ड़, विराट कोहली और बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड से मिली सलाह के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, ‘हर किसी का चीजों को बताने का अपना तरीका है और अपना अनुभव है। मैं सभी की सुनता हूं और जो मेरे खेल के अनुकूल होता है, वह करता हूं।’