भारतीय टीम टी20 एशिया कप 2025 में जलवा बिखेरने के बाद अब वापस से रेड बॉल क्रिकेट खेलेगी। फाइनल मुकाबले से महज तीन दिन के गैप के बाद 2 अक्टूबर से भारत को अहमदाबाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज करना है। इस पहले मुकाबले के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 का चुनाव भारतीय कोच गौतम गंभीर और कप्तान शुभमन गिल के लिए सिरदर्द बन सकता है। दरअसल ऐसा इसलिए क्योंकि कॉम्बिनेशन क्या होगा इस पर कोई भी फैसला लेना मुश्किल होगा। अमूमन अगर पिछले कुछ टेस्ट मैचों की बात करें तो नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच स्पिन की मददगार साबित होती है। ऐसे में अक्षर पटेल या वाशिंगटन सुंदर या दोनों किसे खिलाया जाएगा यह बड़ा सवाल होगा।
क्या बुमराह को मिलेगा रेस्ट?
दरअसल जसप्रीत बुमराह का वर्कलोड मैनेजमेंट भी भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक बड़ा पेंच फंसा सकता है। वैसे तो टीम सेलेक्शन के दौरान कोच गंभीर ने कहा भी था कि बुमराह दोनों मुकाबले खेलेंगे। मगर एशिया कप के फाइनल खेलने के तकरीबन 90 घंटे बाद वापस से उन्हें मैदान पर उतरना है। ऐसे में उनकी फिटनेस का भी ख्याल रखा जाएगा। एशिया कप में भी बुमराह ने लीग राउंड में ओमान और सुपर 4 में श्रीलंका के खिलाफ मुकाबला नहीं खेला था। अगर बुमराह नहीं खेलते हैं तो नितीश कुमार रेड्डी को बतौर पेसर भी टीम में वरीयता मिल सकती है। वहीं अगर बुमराह खेले तो टीम पेस ऑलराउंडर की जगह स्पिन ऑलराउंडर का रुख कर सकती है।
क्या चार स्पिनर्स के साथ उतरेंगे गिल?
भारतीय टीम अहमदाबाद टेस्ट में किस गेंदबाजी समीकरण के साथ उतरती है यह भी देखने वाली बात होगी। क्योंकि टीम के स्क्वाड की बात करें तो मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा के रूप में पेस तिकड़ी है। इसके अलावा स्पिन डिपार्टमेंट में रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर शामिल हैं। कुलदीप और जडेजा का खेलना लगभग तय मान सकते हैं। वहीं अहमदाबाद में शानदार रिकॉर्ड रखने वाले अक्षर पटेल को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। ऐसे में सुंदर बतौर चौथे स्पिनर टीम के साथ रहते हैं या फिर उनमें से या अक्षर में से एक कड़ा फैसला टीम को लेना पड़ेगा।
नंबर 5 पर कौन करेगा बल्लेबाजी?
भारतीय टीम ने इंग्लैंड दौरे पर नंबर तीन की पोजीशन पर साई सुदर्शन को मौका दिया था। ऐसे में वेस्टइंडीज सीरीज में यह पोजीशन तो उनकी पक्की मान सकते हैं। वहीं नंबर 4 पर कप्तान शुभमन गिल खुद खेलेंगे। मगर नंबर 5 की पोजीशन ऋषभ पंत की इंजरी और करुण नायर के सेलेक्ट ना होने से टीम के लिए दिक्कत पैदा कर सकती है। हालांकि, देवदत्त पडिक्कल को टीम में चुना गया है। मगर पडिक्कल इस पोजीशन पर खेलते हैं या फिर ध्रुव जुरेल को प्रमोशन मिलेगा, यह भी देखने वाली बात होगी। क्योंकि टीम के पास लोअर मिडिल ऑर्डर में ऑलराउंडर्स की एक लंबी फौज है जिसे स्पिन ट्रैक होने पर मौका मिल सकता है।
वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए भारत का स्क्वाड
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा (उप-कप्तान), मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, नितीश कुमार रेड्डी, प्रसिद्ध कृष्णा, अक्षर पटेल, एन जगदीसन।